संभागीय मुख्यालय से सटे हर्बल पार्क घाट पर रविवार दोपहर करीब 2 बजे नर्मदा स्नान के लिए आए चार छात्र गहरे पानी में डूब गए। बुधनी निवासी छह छात्र पिकनिक मनाने के लिए नर्मदापुरम के हर्बल पार्क घाट पर आए हुए थे। पांच छत्र नर्मदा में नहा रहे थे जबकि एक अन्य छात्र किनारे पर बैठा हुआ था। अचानक एक छत्र का पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसके साथियों ने प्रयास किया, लेकिन देखते ही चार छात्र डूब गए। एक छात्र को वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से बचा लिया गया। घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीएम वंदना जाट, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, होमगार्ड कमांडेंट आरएसके चौहान, सिअी कोतवाली टीआइ संतोष सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। दो छात्रों को थाने पहुंचाया गया जबकि चार डूबे हुए छात्रों की खोजबीन की गई।
ये छात्र आए थे नर्मदा स्नान के लिए
सिटी कोतवाली टीआइ संतोष सिंह चौहान ने बताया कि प्रवीण पिता कुष्ण गोपाल 19 वर्ष, पवी ऊर्फ मेहुल पिता राजेश श्रेष्ठा 18 वर्ष, विनय पिता प्रहलाद बैरागी 18 वर्ष व आर्यन पिता चतरुराम ठाकुर 18 अपने दो दोस्त ऋतिक पिता वेदप्रकाश शुक्ला, आकाश भारती पिता धुरेंद्र कुमार के साथ हर्बल पार्क घाट आए हुए थे। दोपहर दो बजे करीब विनय, पवी प्रवीण व आर्यन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। ऋतिक को बचा लिया गया जबकि आकाश किनारे पर ही बैठा हुआ था।
पहले विनय गिरा और फिर सब दिखना बंद हो गए
घटना के प्रत्यक्षदर्शी आकाश और ऋतिक ने बताया कि सभी विनय, प्रवीण, आर्यन एनएमवी के छात्र हैं। जबकि पवि भोपाल के एक निजी कालेज में पढ़ाई कर रहा था। रविवार होने के कारण सभी दोस्तों ने नर्मदापुरम नर्मदाघाट जाने की योजना बनाई थी। हर्बल पार्क घाट पर पहुंचने पर लगा कि पानी बहुत कम हैं जिसके बाद पानी में पहुंच गए। आकाश के मुताबिक उसने नहाने से मना कर दिया थो तो वह किनारे पर ही बैठा था। सभी मस्ती कर रहे थे तभी अचानक विनय गहरे पानी में गिर गया और देखते ही देखते पवि व प्रवीण भी गिर गए और कुछ देर में डूब गए। ऋतिक को वहां खड़े एक व्यक्ति ने बाहर निकाला जिसके बाद वह बेहोश हो गया था।
हर्बल पार्क घाट पर तैनात हो अमला
हर्बल् पार्क घाट पर लगातार हो रही घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने पार्क पर अमला तैनात करने का अदेश दिया है। तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि हर्बल घाट पर संकेतक लगाए जाएंगे साथ ही लोगों को आने जाने से रोकने के लिए अमला तैनात रहेगा।
परिवार को मदद की जाएगी
नर्मदा नदी में डूबने वाले सभी छात्र बुधनी निवासी हैं, चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शासन स्तर पर परिजनों को मदद उपलब्ध कराई जा रही है।