परिवहन के फेर में उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की तुलाई में हो रही देरी, किसान परेशान

0
NDICikmtFuze bkze buk Wvtsol füUŠ vh ˜dt duþk fUt Zuh

जिले में उपार्जन केंद्रों पर गेहूं के ढेर लगे हुए हैं। केंद्रों पर गेहूं की तुलाई में दो से तीन दिन तक का समय लग रहा है। इससे परेशान किसान करोंद स्थित गल्ला मंडी में गेहूं बेचने के लिए जा रहे हैं। उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन करवाया जा रहा है। इस वजह से तुलाई का काम प्रभावित हो रहा है। ऐसे में किसानों को गेहूं बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए 77 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इन पर अब तक एक लाख 80 हजार 22 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इस वजह से गेहूं इकट्ठा हो गया है। खरीदे गए गेहूं के परिवहन का काम भी किया जा रहा है। इस काम में हम्मालों को लगाया गया है। इस वजह से गेहूं तुलाई का काम प्रभावित हो रहा है। इस कारण केंद्रों पर आने वाले किसानों को गेहूं बेचने के लिए दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।

मंडी में 250 रुपये तक ज्यादा मुनाफा

उपार्जन केंद्रों पर 2015 रुपये के समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदा जा रहा है और यहां समय ज्यादा लग रहा है। जबकि मंडी में गेहूं 2000 से 2200 रुपये तक खरीदा जा रहा है। इससे किसानों को प्रति क्विंटल 250 रुपये तक अधिक मुनाफा मिल रहा है और समय भी कम लग रहा है। इससे किसान परेशानी से बचने के लिए मंडी गेहूं बेचने आ रहे हैं।

फिर से बढ़ी गेहूं की डिमांड

अनाज व्यापारी संजीव जैन ने बताया कि अन्य देशों में फिर से डिमांड बढ़ने से गेहूं के दाम में वृद्धि हुई है। अभी मंडी में गेहूं के दाम 2000 से 2200 रुपये तक हैं। प्रतिदिन करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा है और करीब 10 हजार क्विंटल निर्यात किया जा रहा है।

भैंसाखेड़ी कृषि उपज मंडी स्थित उपार्जन केंद्र पर करीब 200 क्विंटल गेहूं लेकर आया था जो कि यहीं पर पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक गेहूं की तुलाई नहीं हुई है। मैं अपने बेटों के साथ यहां पर गेहूं बेचने के लिए इंतजार कर रहा हूं। अभी यहां से खरीदा हुआ गेहूं ट्रक से भेजने का काम किया जा रहा है।

– बद्री प्रसाद, किसान

मैं खजूरी में रहता हूं। उपार्जन केंद्र पर करीब 175 क्विंटल से अधिक गेहूं बेचने के लिए यहां लाया हूं, लेकिन अभी तक गेहूं की तुलाई नहीं हो सकी है।

– सुरेश मेवाड़ा, किसान

जिले के 77 उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की खरीदी का काम जारी है। समय पर ही तुलाई की जा रही है। कहीं कोई समस्या है तो उसे जल्द हल करवाया जाएगा। किसानों के लिए केंद्रों पर छाया, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here