परिवार के साथ पिकनिक मनाने की खुशियां उस वक्त गम में बदल गई जब वैनगंगा नदी में पिकनिक के दौरान नहाने के लिए उतरी तीन युवतियां नदी के गहरे पानी में डूब गई। जहां मची की पुकार के बाद पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे तो दो युवतियों को डूबने से बचा लिया ,लेकिन इस हादसे में गहरे पानी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती का नाम नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर निवासी 19 वर्षीय टीना पिता महेश खंडाते बताया गया है। जिसका शव वैनगंगा नदी से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है ।वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 रजा नगर के करीब 15 _16 लोग सोमवार को अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए वैनगंगा नदी पहुंचे थे। जहां वे रेलवे पुल के नीचे पिकनिक मना रहे थे, इसी दरमियान कुछ लोग नदी किनारे बैठ कर कपड़े धो रहे थे, तो वही उस ग्रुप में शामिल तीन युवतियां जिसमें वार्ड नंबर 10 निवासी 25 वर्षीय एकता पिता किशोर सोनवाने,30 वर्षीय रानू उर्फ हिना भारत सागर, और टीना खंडाते पिता महेश खंडाते नदी किनारे चट्टान पर बैठकर नहा रही थी,नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए जहां तीनों युवतियां पानी में डूबने लगी ।जिसे देख वहां चीख-पुकार मच गई ।जहां चीख पुकार की आवाज सुनकर रेलवे पटरी की पुलिया पर काम कर रहे कुछ मजदूर दौड़ कराए वहीं आसपास के लोगों भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह तो दो युवतियों को डूबने से बचा लिया ,लेकिन वे टीना को डूबने से नहीं बचा पाए ।जहां गहरे पानी में डूबने से टीना की मौत हो गई। उधर परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंचे नगर पुलिस निरीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल मामले की सूचना होमगार्ड एसडीईआरएफ टीम को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची होमगार्ड एसडीईआरएफ टीम ने राहत एव बचाव दल के साथ वैनगंगा नदी के गहरे पानी में शव को तलाशना शुरू कर दिया। जहां करीब आधे घंटे तक चली सर्चिंग के बाद इस टीम ने नदी के गहरे पानी से टीना का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर, जाफो 174 के तहत मर्ग कायम किया। वहीं अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के किया जाएगा। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।