पलाकामथी में कलशों की निकली भव्य शोभायात्रा

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत गणेशपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलाकामथी में सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के तत्वाधान में ५ मार्च से ४ दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी है जिसका समापन ८ मार्च को महाशिवरात्रि मेला एवं भजन संध्या कार्यक्रम के साथ किया जायेगा। इस ४ दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दुसरे दिन ६ मार्च को शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर डीजे की धुन पर जीवंत झांकियों के साथ कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान युवक-युवती के द्वारा देवी गीतों पर जमकर नृत्य भी किया गया और इस शोभायात्रा में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य भगवानों की जीवंत झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही इस ४ दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है और क्षेत्रीयजन पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। चर्चा में सार्वजनिक शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ५ मार्च से ४ दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जिसमें ५ मार्च को द्वार पूजन, वेदी पूजन, ध्वजा रोहध, जलाधिवास एवं संध्या दुग्धाधिवास कार्यक्रम संपन्न हुआ, ६ मार्च को पूजन, पुष्पाधिवास, अनाधिवास पूजन संपन्न होने के बाद दोपहर में भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर जीवंत झांकी के साथ कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और यह शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। साथ ही यह भी बताया कि ७ मार्च को महाभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा एवं ८ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है जिसमेे क्षेत्रीयजनों के रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें भजन गायकों के द्वारा एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी और इस शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में हमेशा खुशहाली बनाये रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here