पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार तीनों आतंकी मारे गए… लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में अमित शाह ने दी जानकारी

0

नई दिल्ली : ‘ ऑपरेशन सिंदूर ‘ पर लोकसभा में दूसरे दिन भी विशेष चर्चा जारी रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहले दिन की चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर जवाब दिया। शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर लोगों की बर्बरता से हत्या की गई। केंद्रीय गृह मंत्री में हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हृदय की गहराइयों से संवेदनाएं व्यक्त की।

ऑपरेशन महादेव की दी जानकारी

शाह ने ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी। शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफरान और जिबरान तीनों आतंकी मारे गए। यह सेना, सीआरपीएफ के जॉइंट ऑपरेशन था। लश्कर से जुड़ा सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में लिप्त था। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सदन के माध्यम से पूरे देश को बताना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, ये तीनों आतंकी मारे गए।

आतंकियों को देश से भागने नहीं दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षाबलों की बैठक में हमने ये व्यवस्था की कि पहलगाम हमले का आतंकवादी देश से भागने नहीं पाए। इन आतंकियों का सेंसर के जरिये पताया लगाया गया। आतंकवादियों के होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आईबी और सेना द्वारा सिग्नल कैप्टर करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार प्रयास किए गए। ठंड में ऊंचाई तक पैदल इनका सिग्नल प्राप्त करने के लिए सेना के अधिकारी चलते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here