देश भर में मौजूद तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजरें आज भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले T20 मुकाबले पर टिकी रहने वाली हैं। मैच को लेकर टीम इंडिया के लिए कई कयास लगाए जा रहे हैं। हो सकता है कि इस मैच में वरूण चक्रवर्ती अपना डेब्यू करें। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीनों मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से श्रीलंका से जीत ली लेकिन आखिरी मैच में किए बदलाव टीम पर भारी पड़े, और श्रीलंका क्लीन स्वीप से बच गई। इसे देखते हुए भारत टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके वरूण चक्रवर्ती इस श्रृंखला से डेब्यू कर सकते हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भारत और श्रीलंका के टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑफ ब्रेक, कैरम बाॅल और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए लेग ब्रेक प्लेयर चक्रवर्ती को आजमाना चाहेगें। बतादें कि वरूण अपने खराब फिटनेस और चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले थे। लेकिन कोलंबो में हो रहे इस टी20 मैच में अगर वरूण एक अच्छा प्रदर्श करते हैं तो यह उनके भविष्य के रास्ते खोल सकता है। क्योंकि भारतीय टीम यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक स्पिनर की तलाश में हैं और ऐसे में इस 29 वर्षीय गेंदबाज को यहां आजमाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी उतरेगें मैदान में
शिखर धवन की अगुवाई में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका टी20 मैच उनके लिए बेहद खास है वह इसमें कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसलिए देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को इस मैच में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। मैच में भारतीय टीम की पारी का आगाज शिखर धवन और पृथ्वी शाॅ ही करेंगे। वहीं इसके दूसरी ओर ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। मनीष पांडे को मध्यक्रम से बाहर किया जाना लगभग तय है जबकि पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल का चयन निश्चित है।
गेंदबाजी पर दिया गया विशेष ध्यान
टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि उनका हर पक्ष मजबूत होना चाहिए। इस ओर ध्यान देते हुए गेंदबाजी का डिपार्टमेंट पर भी विशेष ध्यान देते हुए भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर एक मैच में विश्राम के बाद नई गेंद संभालने के लिए तैयार होगें। जबकि स्पिन विभाग में चक्रवर्ती और कुणाल के साथ यजुवेंद्र चहल को रखा जा सकता है। जब से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपनी धरती पर पूरे 9 साल बाद वनडे मैच जीता है तब से उसका मनोबल बढ़ा है।
यहां जानें भारत की पूरी टीम
भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज के पहले आज रात 8 बजे होने वाले पहले मुकाबले में शामिल होने वाले खिलाड़ी- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।










































