पहली बार बेटे के साथ रवीना टंडन आईं नजर तो हैरान हुए लोग, एक्ट्रेस ने बताया फिल्में नहीं… लाडला करेगा ये काम

0

90 के दशक की महशूर अदाकारा रवीना टंडन 49 की उम्र में भी अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश कर देती हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी बेटी राशा थडानी के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई मां-बेटी की जोड़ी को खूब पसंद करता है। वैसे देखा जाए को राशा अपनी मां रवीना से भी बेहद खूबसूरत हैं। उनके लटके-झटकों के हर कोई कायल है। अब तो एक्ट्रेस के बेटे ने भी एक पार्टी में शिरकत की है। सभी उनकी मासूमियत और भोलेपन पर लट्टू हो गए।

जैसा कि दिवाली का मौसम है और सभी पर इस त्योहार का खुमार जमकर छाया हुआ है। बॉलीवुड सितारे पर अपने-अपने यहां पार्टी रख रहे हैं। बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने अपने आशियाने पर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें रवीना टंडन अपने दोनों बच्चों और पति के साथ पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने पहले राशा थडानी के साथ पोज दिया था। पीले रंग के अटायर में जहां एक्ट्रेस बिजली गिरा रही थीं। वहीं, बेटी राशा थडानी लाल साड़ी में कहर बरपा रही थीं।

रवीना का बेटा नहीं करेगा फिल्में

जब उन्होंने बेटे के साथ ग्रीन कार्पेट पर एंट्री की तो पपाराजी हैरान हो गए। क्योंकि वह बहुत ही कम पब्लिक अपीयरेंस करते हैं। एक्ट्रेस के लाडले ने पावर ग्लासेस पहने थे। काले रंग के कुर्ते के साथ सफेद पायजामा कैरी किया था। अपनी मम्मी के साथ जब वो पोज देने के लिए आए तो पैप्स ने पूछा कि इनका नाम क्या है? एक्ट्रेस ने बताया रणबीर। फिर पैप्स ने पूछा कि इनकी मूवी कब आ रही है? तो एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं आएगी क्योंकि ये लॉयर बनेगा। तो पैप्स ने कहा- आग लगा देगा ये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here