पांचवें दिन भी जारी रही पटवारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से नाराज पटवारी ने 28 अगस्त को मध्य प्रदेश संघ के प्रांतीय आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। आज 1 सितंबर को पांचवें दिन भी पटवारी की हड़ताल जारी रही। आपको बताए की 28 सौ ग्रेड-पे, वेतन विसंगति, समयमान, भत्ते में बढ़ोत्तरी सहित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारियो की मांग है कि सरकार पटवारियों की महापंचायत बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण करें।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 28 अगस्त से जिले के सभी पटवारी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सरकार यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी समय में पटवारी उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व लगातार शासन से संपर्क में है लेकिन सरकार ने उन्हें अभी चर्चा के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, जब तक सरकार चर्चा कर हमारी मांगो पर विचार नहीं करती है, हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगाा। प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे विभागों की महापंचायत बुलाकर सरकार उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है, जबकि 25वर्षों से पटवारियों की लंबित मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है, इसलिए अबकी बार प्रदेश भर के समस्त पटवारी अपना बस्ता जमा कर कलम बंद हडताल पर चले गये है और तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here