पाइपलाइन आई पानी का इंतजार,जो पानी आ रहा उसमें भी आ रहे कीड़े और गंदगी !

0

शहर के भीतर 1 वार्ड की दो गलियां ऐसी भी है जहां पर वर्षों पहले पाइपलाइन तो पहुंच गई लेकिन अब तक पर्याप्त पानी का इंतजार लोगों को आज भी है दरअसल यह मामला शहर के बाहर चौकी वार्ड नंबर 5 क्षेत्र का है।

क्षेत्र के 60 परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में नल तो लगा है पाइपलाइन तो पहुंच गई है लेकिन आज तक उस पाइप लाइन में पानी नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक उन्हें यही समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या परेशानी है? क्या तकनीकी कारण है जो इस पाइप में पानी नहीं आता। वर्षों पुरानी पाइप लाइन में बमुश्किल पानी आता है उसे देखते हुए नई पाइपलाइन लगाई गई। लेकिन उसमें भी पानी नहीं आ रहा है। स्थानीजनों के अनुसार पुरानी पाइप लाइन में जो थोड़ा बहुत पानी आता है उसमें बहुत अधिक गंदगी और कीड़े आते हैं जो पानी पीने के लायक नहीं रहता।

वार्ड के बुजुर्ग और बच्चे यही कहते हैं कि जब से उन्होंने होश संभाला है नल में कभी पर्याप्त पानी नहीं देखा। जैसे तैसे पुराने कनेक्शन में थोड़ा बहुत तो पानी आता है लेकिन नए कनेक्शन से तो पानी ही शुरू नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर इस नए कनेक्शन से शहर के भीतर कई वार्डों में रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। लोगों की सुविधा के लिए 2 गलियों में केवल एक हैंड पंप लगाया गया है जिस कारण पानी की समस्या तो जैसे इस क्षेत्र के लिए कभी समाप्त नहीं होने वाली समस्या बनते जा रही है।

वार्ड नंबर 5 के निवर्तमान पार्षद बताते हैं कि उनके द्वारा इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, नल में पानी नहीं आता इसलिए लोग टैक्स नहीं जमा करते लोग टैक्स जमा नहीं करते इसलिए नगरपालिका इस और ध्यान नहीं दे रही। पाइप लाइन में खराबी और टूट-फूट की वजह से पानी नहीं आ रहा है इस विषय में कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here