नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन समारोह सुर्खियों में छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर इस इवेंट में शामिल हुए अंबानी परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरों ने फैंस के बीच चर्चा शुरु कर दी है. हालांकि इन तस्वीरों में शाहरुख खान नहीं बल्कि उनका परिवार सलमान खान के साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया. लेकिन अब शाहरुख खान की अंबानी इवेंट में शामिल होने की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसे देखकर फैंस उन्हें आर्यन खान समझ बैठे हैं.
पठान स्टार की मैनेजर पूजा ददलानी शाहरुख खान की इवेंट में शामिल होने के लुक्स की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह डीप नेकलाइन वाले ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर ने एक चेन भी पहनी हुई है. इस लुक में शाहरुख खान देखने लायक हैं. तस्वीर के साथ पूजा ददलानी ने कैप्शन में लिखा, शुक्रवार की रात. हालांकि इन तस्वीरों में उनकी फैमिली साथ नहीं दिख रही है. जबकि इवेंट में एंट्री करते हुए गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान को साथ में देखा दया था. इतना ही नहीं खान फैमिली ने सलमान खान के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई थीं