उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहती हैं। पहले वो ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में रहती थीं लेकिन इस बार वो पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह की वजह से खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर नसीम को जन्मदिन की बधाई दी है।
इसके अलावा उन्होंने नसीम को पाकिस्तान पुलिस में डीएसपी बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी है। नसीम ने भी उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट कर शुक्रिया अदा किया है। हालांकि उर्वशी को इसके लिए काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।
उर्वशी ने नसीम के कमेंट सेक्शन में जाकर दी बधाई
नसीम शाह ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान को शादी की शुभकामनाए दी थी। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने उनके कमेंट सेक्शन में जाकर जन्मदिन की बधाई दे दी। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह. डीएसपी रैंक से नवाजे जाने पर बधाई।’
नसीम ने भी थैंक्यू लिखकर उर्वशी की पोस्ट का जवाब दिया। बता दें कि नसीम शाह 15 फरवरी को ही 20 साल के हुए थे। उन्होंने पीएसएल में अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाड़ियों के साथ केक काटकर बर्थ डे मनाया था।










































