डिफॉल्ट होने की कगार पर पहुंच गए पाकिस्तान को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी राहत मिली है। यूएई पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर देने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने यूएई के तरफ से इसकी पुष्टि का ऐलान किया। यूएई ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से कहा है कि वह पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर देगा। इससे पहले आईएमएफ ने शर्त रखी थी कि पाकिस्तान अपने दोस्त देशों सऊदी अरब और यूएई से 3 अरब डॉलर लोन की गारंटी लेकर आए तभी उसे वैश्विक संस्था के लोन की अगली किश्त मिलेगी।
इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान अब यूएई से पैसा हासिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजी काम को पूरा कर रहा है। पाकिस्तान का दावा है कि यूएई के पुष्टि करने के बाद अब उसे आईएमएफ से लोन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि अभी तक आईएमएफ ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्तान को कब लोन की अगली किश्त दी जाएगी। डार ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान का स्टेट बैंक अब यूएई से कर्ज को हासिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजी का काम कर रहा है।










































