पाक टीम के कप्तान व मैनेजमेंट तय करेंगे अगले मैचों में शाहीन को मौका देना है या नहीं : अफरीदी

0

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ उसे चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। उसके बाद ग्रुप बी की कमजोर टीम मानी जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नजदीकी मुकाबले में उसे पराजय झेलनी पड़ी।
चोट से वापसी करने वाले युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से पाकिस्तान को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अफरीदी के धारहीन गेंदबाजी से पूरा पाकिस्तानी खेमा चिंतित है। पाक टीम के लिए अब आगामी तीनों मुकाबले ‘करो या मरो’ के हो गए हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ शाहीन अफरीदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना या न करना टीम के कप्तान और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।
शाहिद अफरीदी ने कहा मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि अभी भी हमारे तीन मुकाबले बचे हैं। यह कप्तान पर निर्भर करता है कि वह शाहीन को मैदान में उतारना चाहते हैं या नहीं। अगर आपको लगता है कि आपके पास 5 गेंदबाज हैं, तो आप सबसे एक जैसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। पूर्व कप्तान ने कहा मेरे हिसाब से शाहीन ने भारत की अपेक्षा जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतर गेंद डाली थी। गेंदबाजों को मैच से पहले वार्म अप करने होंगे। आप पहले से ही निर्धारित नहीं कर सकते हैं कि मैच के दिन दो तीन गेंद के बाद गति पकड़ लेंगे। वहां बल्लेबाज आपको निशाना बनाने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here