पाक तेज गेंदबाज दहानी ने एक दिन पहले ही विराट को भेज दिया शुभकामना संदेश

0

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 34 साल के हो गए हैं। लेकिन अपने दौर से बड़े क्रिकेटर के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं एक दिन पहले से ही आने लगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूदा टी20 विश्व कप 2022 में जोरदार लय में हैं और आगे भी वे अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। इस बीच, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने विराट को अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया। उन्होंने कबूल किया कि वह 5 नवंबर (कोहली का जन्मदिन) का इंतजार नहीं कर सकते और एडवांस में ही ट्वीट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
दहानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले कलाकार को शुभकामना देने के लिए बस 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सकता था। जन्मदिन मुबारक हो विराट कोहली। अपने दिन का आनंद लें भाई और दुनिया का मनोरंजन करते रहें। भारत और पाकिस्तान दोनों 6 नवंबर (रविवार) को टी20 विश्व कप का अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबला खेलेंगे। जहां टीम इंडिया अपने अंतिम गेम में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी।
भारत इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है और अगर वह अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराता है तो वहीं बना रहेगा। अगर वह हार गया हैं, तो उनके लिए यह जरूरी होगा कि नीदरलैंड अपना मैच दक्षिण अफ्रीका से जीत जाए या बांग्लादेश पाकिस्तान को उस बड़े अंतर के साथ हराए, ताकि उसका नेट रन रेट भारत से ज्यादा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here