पाक ने एशिया कप में टैट की सहायता के लिए एक और गेंदबाजी कोच भेजा

0

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप के लिए एक और गेंदबाजी कोच को यूएई भेजा है। पीसीबी ने कोच शॉन टैट की सहायता के लिए टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच सकलैन मुश्ताक की सिफारिश के बाद कोच उमर राशिद को पाक टीम से जुड़ने के लिए भेजा है। राशिद इस दौरे में तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की सहायता करेंगे। हसनैन को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के टीम से बाहर होने के कारण भेजा गया है।
पीसीबी ने कहा, ‘‘राशिद इस दौरे में हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखेंगे क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन में हसनैन का एक्शन सही हुआ है। इस साल के शुरू में हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे।
हसनैन ने पाक की ओर से 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है। उनके नाम 17 विकेट हैं। हसनैन को दो दिन पहले ही पाक टीम में जगह मिली है। वह यूएई जाने से पहले इंग्लैंड में ओवल की तरफ से ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट’ खेल रहे थे।
एशिया कप 2022 के लिए पाक टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here