भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को SCO समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है।
दरअसल पिछले साल सितंबर में SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की प्रेजिडेंसी भारत को मिली थी। जिसके चलते संगठन की अहम बैठकें भारत में होनी हैं। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीफ जस्टिस ने न्योते को अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
मार्च और मई में होंगी SCO की बैठकें
अगर न्योता स्वीकार किया जाता है तो कई सालों में पहली बार ऐसा होगा जब पाकिस्तान में अहम पदों पर बैठे लोग भारत आएंगे। भारत में होने वाली SCO की बैठकों में चीन और रूस समेत 8 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगें। SCO देशों के चीफ जस्टिस मार्च में वहीं विदेश मंत्री मई में मिलने वाले हैं। भारत में SCO मेंबर्स के विदेश मंत्रियों की मीटिंग गोवा में होगी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की तरफ से भेजे गए न्योते की पाकिस्तान के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के चीफ जस्टिस और विदेश मंत्री खुद भारत न आकर अपने प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं।
2016 में पाक चीफ जस्टिस ने रद्द किया था दौरा
इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने भारत के दौरे को रद्द कर दिया था। उस समय भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था। जमाली ने पत्र लिखकर कहा था कि वह मौजूदा स्थिति में भारत में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
पाक के विदेश मंत्री ने PM को कहा था गुजरात का कसाई
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत आने की संभावनाएं कम ही हैं। दरअसल पिछले साल 15 दिसंबर को बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी विवादित बयान दिया था। जिसके बाद देश भर में उनके पुतले जलाए गए थे। उन्होने कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो के इस बयान का भारत ने कड़ा विरोध जताया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शायद भुट्टो 1971 भूल गए हैं। वहीं भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल फेल हो चुके देश के प्रतिनिधि हैं और खुद भी फेल हो चुके हैं। आतंकी मानसिकता वाले लोगों से आप इसके अलावा और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं।