पानी की टंकी का निर्माण होने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी

0

नल जल से वंचित नहीं रहेगा अब कोई घर परिवार ,जल जीवन मिशन पहुंचाएगा नल से जल सब के द्वार की मनसा से मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण नल जल योजना के तहत ग्रामों में पानी का टंकी का निर्माण कर नल से जल पहुंचाने का दावा कर रही है तो वही करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद भी जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां के लोग हैंडपंप का पानी पीने के लिए मजबूर है। करोड़ों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया तो है लेकिन आज तक ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण पानी की टंकी का पानी अब तक नहीं मिल पाया है। ताजा मामला जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खैरगांव का है। जहां पर मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना के तहत लगभग 60 लाख की लागत से 2021 में पानी की टंकी का निर्माण शुरू किया गया था जो डेढ़ वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुकी है और ग्रामीणों के घरों में कनेक्शन भी दे दिए गए हैं उसके बावजूद भी उसका पानी अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिला है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है तो वही साफ और स्वच्छ पानी ना मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
आपको बताए की गांव में पानी के संकट को मिटाने के लिए 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर नल हर घर जल का नारा देते हुए हर घर में जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कार्यप्रणाली की वजह से अभी यह घोषणा धरातल में अधूरी पड़ी हुई है जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण तो किया गया है लेकिन उसका पानी एक बूंद भी घरों में नहीं पहुंचा है।

हेडपंप का पानी पीने मजबूर ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी नल जल योजना के तहत नल से पानी मिल जाता था लेकिन जब से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है उसके बाद से पुरानी नल जल योजना गांव में पूरी तरह से बंद हो गई है जिस वजह से हेड पंप का पानी पीने के लिए मजबूर है हेड पंप का पानी भी इतना गंदा आता है कि उसकी वजह से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने लगा है इसकी जानकारी भी पीएचई विभाग को दे दी गई है उसके बाद भी गांव के हेड पंपों को सुधारा नहीं गया है।
गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 200 हैंड नल के कनेक्शन
ग्राम पंचायत खैरगांव में 2000 की जनसंख्या होने पर जल जीवन मिशन के तहत 200 घरों में नल कनेक्शन दिया गया है और ठेकेदार के द्वारा घरों के सामने स्टेप पोच बनाकर कनेक्शन दिया गया है 3 साल होने के बाद भी अब तक पानी नहीं मिल पाया है।
ग्राम सभा में उठा पानी का मुद्दा
16 अगस्त को ग्राम पंचायत खेरगांव में ग्राम सभा आयोजित की गई थी जहां पर ग्रामीणों के द्वारा पानी को लेकर आवेदन किया गया तो वही पानी के मुद्दे को लेकर काफी बहस भी हुई। ग्रामीणों ने यह भी बताया की नल से पानी मिलने की बात को लेकर कई बार के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा भी की गई और उनको गुहार भी लगाया गया उसके बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण ग्राम सभा में यह मुद्दा रखा गया जिस पर काफी बहस भी हुई है।

पानी की टंकी का निर्माण तो हुआ लेकिन एक बूंद पानी नहीं मिला= हरुलाल चौधरी
ग्रामीण हरुलाल चौधरी ने बताया कि 3 साल पहले पानी की टंकी का निर्माण किया गया था जिसका एक बूंद भी पानी अभी तक नहीं मिल पाया है हम लोगों के द्वारा हेड पंप का पानी उपयोग किया जा रहा है पानी भी इतना गंदा आ रहा है कि उससे हम लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है पानी के लिए बहुत परेशानी होती है पानी को लेकर सरपंच सहित पीएचई विभाग के अधिकारियों को भी बोला गया है उसके बाद भी पानी अब तक नहीं मिल पाया।

पुरानी नल जल योजना भी हुई बंद= भुवनेश्वरी चौधरी
भुवनेश्वरी चौधरी ने बताया कि हेड पंप से पानी का उपयोग करते हैं पानी की टंकी बनी तो है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है जब से पानी की टंकी का निर्माण हुआ है तब से पुरानी नल जल योजना बंद हो चुकी है मजबूरी में हम लोगों को हेड पंप का पानी पीना पड़ रहा है। हेड पंप के पानी से सर्दी खासी जैसी परेशानी होते रहती है।

पानी ना मिलने की जानकारी मंत्री जी को भी है=प्यारेलाल मानेश्वर
ग्रामीण प्यारेलाल मानेश्वर ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा नल कनेक्शन दे तो दिया गया है लेकिन उसका पानी अभी तक नहीं मिला है। गांव में स्वच्छ पानी के लिए सरकार के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही कार्यप्रणाली के चलते ग्रामीणों को पानी नहीं मिला है। सरकार के द्वारा इतनी बड़ी योजना लाकर पैसा खर्च कर टंकी का निर्माण कराया है पानी तो मिलना चाहिए। इसकी जानकारी मंत्री जी को भी है उसके बाद भी अभी तक पानी नहीं मिल पाया है।

पानी की समस्या हल न होने पर ग्रामीणों के साथ करेंगे आंदोलन= सोहनलाल पांचें
पूर्व उपसरपंच सोहनलाल पांचे ने बताया कि गांव में पानी को लेकर काफी समस्या है पानी की समस्या को लेकर सरपंच सहित अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया है कि गांव में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है गांव के लोग हेड पंप का पानी पीने के लिए मजबूर है। शासन के द्वारा 60 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जल जीवन मिशन योजना को पलीता लगाया जा रहा है। गांव में पानी न मिलने का कारण शासन की कमजोरी है क्योंकि शासन के कर्मचारी इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पानी के संकट की जानकारी विकास यात्रा के दौरान मंत्री जी को भी बताया गया था और उनके द्वारा शीघ्र ही ग्रामीणों को पानी मिलाने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाया है पानी की बहुत ज्यादा समस्या है पानी की समस्या को शीघ्र ही नहीं सुलझाया गया तो ग्रामीणों के साथ में आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here