ग्राम पंचायत सिकन्द्रा थानेगॉव होते हुये गर्रा मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गई है। मार्ग पर जगह जगह गड्ड़े होने की वजह से यातायात पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बना है। मगर मार्ग पर कुछ स्थान ऐसे है जहां काफी मात्रा मे गड्डे हो गये है। जिसकी वजह से यातायात पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बीते दिनो हुई बारिश की वजह से हुआ सडक़ का यह हाल – मिथुन चौहान
इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये मिथुन चौहान ने बताया कि बीते दिवस हुई बारिश की वजह से सडक़ पर बड़े बड़े गड्डे हो गये है। जिसकी वजह से आवागमन मे काफी तकलीफ हो रही है। हालांकि गड्डो मे जो पानी भरा था वो पानी धूप की वजह से सूख चुका है मगर सडक़ पर गड्डे काफी मात्रा मे बन चुके है। जिसे भरना चाहिये ताकि आवागमन सुलभता के साथ हो सके।
मार्ग पर जगह जगह हुये गड्डे – परमेश्वर हरदे
इसी तरह परमेश्वर हरदे ने पद्मेश को बताया कि यह मार्ग फिलहाल चलने लायक नही रहा है। मार्ग पर जगह जगह गड्डे हो गये है। जिसकी वजह से यातायात पर व्यवधान हो रहा है। हम चाहते है कि जो विभाग ने यह मार्ग बनाया है। उसे इसकी रिपेरिंग करनी चाहिये ताकि यातायात पर व्यवधान न पड़े।










































