पानी की समस्या से जूझ रही कासपुर पंचायत की मुख्य बस्ती

0

गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर वारासिवनी क्षेत्र अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या ने पैर पसार लिये है। जिसका एक जीता जागता उदारण ग्राम पंचायत कासपुर में दिखाई दे रहा है। जहां पर आधे ग्राम को तो पानी मिल रहा है वही आधे ग्राम अंर्तगत आने वाले स्थानों पर पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। हालांकि इस पंचायत में दो नल जल योजना स्वीकृत हुई है मगर एक नल जल योजना की टंकी का कार्य बीते दो वर्ष से अधूरा पड़ा है जबकि एक नल जल योजना प्रारंभ है। ऐसे में ग्राम पंचायत की मुख्य बस्ती व इससे जुड़े हुये आखर टोला को पानी नही मिल पा रहा है। ऐसे में अभी से ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे है क्योंकि आने वाला समय भीषण गर्मी का दौर रहेगा ऐसे में उन्हे इस मौसम में पानी की समस्या से फिर एक बार जूझना पड़ेगा।

२ वर्ष से टंकी निर्माण के लिये ठेकेदार ने नही किया कोई कार्य – गुल्लकचंद

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये गुल्लकचंद राहंगडाले सहायक सचिव कासपुर ने बताया कि यह टंकी का निर्माण बीते ३ वर्ष से चल रहा है। मगर २ वर्ष से इस टंकी का निर्माण रूका हुआ हैद्ध जिसके लिये पंचायत के माध्यम से कई बार पीएचई विभाग को पत्राचार भी किया गया है वही पीएचई एसडीओ से मुलाकात भी की गई है। मगर टंकी निर्माण अधूरा होने के कारण कासपुर पंचायत की मुख्य बस्ती व उससे जुड़े आखर टोला में लोग आज भी हेड़पंप की सहायता से पानी भर रहे है। जिसके लिये वे सुबह ५ बजे से उठकर पानी भरते है। वर्तमान समय में गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है ऐसे में टंकी के आधे अधूरे निर्माण के कारण मुख्य बस्ती पर व उससे जुड़े टोले पर पानी का संकट होना लाजमी है।

हेडपंप से ले रहे पानी – पंच रत्ना

इसी तरह मुख्य बस्ती वार्ड क्रमांक १६ की पंच रत्ना ठाकरे ने बताया कि  वे जिस वार्ड से वे पंच है उस वार्ड के लोग हेडपंप के ऊपर ही निर्भर होकर निस्तारी व अपनी प्यास बुझाने निर्भर है। बीते २ वर्ष से हम लोग लगातार देख रहे है कि टंकी का निर्माण कार्य को छोड़कर ठेकेदार गायब है। लोगों के घर में पाईप तो लग गये है मगर टंकी के अधूरे निर्माण के कारण नल जल योजना को पलीता लग रहा है। हालांकि ग्राम के माता टोला व आमाटोला को नल जल योजना के तहत  बनी पुरानी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। हम चाहते है कि मुख्य बस्ती व आखर टोला के लिये बन रही टंकी के आधे अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये।

२ वर्ष से अधूरा पड़ा है टंकी निर्माण कार्य – देवेन्द्र

इस मामले में ग्रामीण देवेन्द्र भगत ने बताया कि वो भी इसी हिस्से के निवासी है जो पानी की समस्या गर्मी का मौसम प्रारंभ होते झेल रहे है। यह समस्या करीब दो से तीन वर्ष से अधिक समय की हो गई है। नल जल योजना की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। दो वर्ष से ठेकेदार ने किसी प्रकार का कार्य नही किया है। हम यह मानते है कि हमारे घर के सामने पाईप लाईन बिछ चुकी है मगर यह पाईप लाईन शोभा की सुपारी जैसी प्रतीत हो रही है। जिस पर शासन प्रशासन को गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिये और नल जल योजना की अधूरी बनी टंकी का शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करवाना चाहिये।

मेरी लगातार इस मामले में हो रही पीएचई से चर्चा – सरपंच

वही इस मामले में जब ग्राम सरपंच फकीर चंद देशमुख से पद्मेश ने चर्चा की तो उन्होने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व ही उन्होने पीएचई एसडीओ प्रकाश सूयवंशी से मुलाकात कर अपनी नल जल योजना की समस्या से अवगत कराया है। जिन्होने बताया कि जिसे इस कार्य का ठेका दिया गया था। उसने यह कार्य छोड़ दिया है। मगर हम लोग इस कार्य को पूर्ण कराने के प्रति लगे हुये है। सरपंच श्री देशमुख ने बताया कि उनके आश्वासन के बाद हम देख रहे है कि आज दिनांक तक कोई कार्य प्रारंभ नही किया गया है जबकि आगामी समय भीषण गर्मी का ऐसे में मुख्य कासपुर बस्ती व आखरटोला को हम टेंकर की सहायता से पानी उपलब्ध करायेंगे।

शीघ्र होगा अधूरा निर्माण कार्य पूर्व – एसडीओं

इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करते हुये पीएचई विभाग के एसडीओ ने बताया कि फिलहाल में बाहर हूॅ मगर मेरे संज्ञान में यह टंकी के अधूरे निर्माण की समस्या संज्ञान में हैद्ध जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। शीघ्र ही टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here