मंगलवार से जारी बारिश का दौर तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर 1:00 बजे के बाद मौसम ने ऐसी करवट ली दोपहर 2:00 बजे से तेज बारिश हुई और इस बारिश का दौर शाम तक लगातार जारी रहा। 2 से 3 घंटे तक हुई जमकर बारिश के कारण शहर के विभिन्न स्थानों में जमकर जलभराव हो गया, इससे कई जगहों में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई वहीं कुछ क्षेत्रों में घरों के अंदर पानी घुस गया जिसके कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। यह कहे की गुरुवार की दोपहर को हुई बारिश से जनजीवन बहुत प्रभावित हुुुआ।
नगर के हनुमान चौक अंबेडकर चौक कन्हार टोला सहित अन्य समस्त निचले क्षेत्र जहां जलभराव होने की समस्या खड़ी होती है वहां जलभराव हो गया। हनुमान चौक में जलभराव होने के कारण लोगों को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम तक आवागमन करने भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में हुई बारिश के कारण हर क्षेत्र में लोगों को परेशान होते देखा गया। बारिश इतनी तेज गति से हुई कि लोग जहां पर रुके थे उन्हें लंबे समय तक वही रुकना पड़ गया।
गुरुवार को लोगों को परेशानी इसलिए उठानी पड़ी क्योंकि सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम साफ होने के कारण लोगों को तेज बारिश होने का आभास नहीं था जिसके कारण उनके द्वारा रेनकोट वगैरह अपने साथ में नहीं रखा गया था, जिसके कारण लोगों को बारिश बंद होने का इंतजार करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर समस्या छात्र-छात्राओं को भी उठानी पड़ी दोपहर 4:30 बजे स्कूली बच्चों की छुट्टी होती है छात्र-छात्राओं द्वारा करीब आधे घंटे तक बारिश थमने का इंतजार किया गया लेकिन बारिश थमते नहीं दिखने पर छात्र-छात्राएं भिगते हुए अपने घरों के लिए रवाना हुए।
नगर के भटेरा चौकी में नाग मंदिर रोड पर पानी इतना अधिक भर गया की वार्ड नंबर एक निवासी युवराज कटरे के घर में पानी घुस गया। यह पानी घर के सभी कमरों तक फैल गया जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां निवासरत 1 दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया जिससे घरों में रखे सामान वगैरह गीले हो जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
घरों में पानी घुस जाने की जानकारी लगते ही पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी भटेरा चौकी स्थित नाग मंदिर गली में पहुंचे और लोगों को हो रही परेशानी से अवगत हुये। इसको लेकर श्री सोनी ने बताया कि अवंती चौक से लेकर जिला अस्पताल वगैरह का पानी भटेरा चौकी में आता है, वह पानी नाग मंदिर गली में जमा हो गया है जिससे कई घरों में पानी घुस गया। रेलवे द्वारा नाली को सीधी खोदना था लेकिन रेलवे द्वारा नाली को इधर टर्न कर दिया गया जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। रेलवे को कल ही पत्र लिखकर नाली को सीधी बनाने के लिए मांग किया जायेगा।