पिकअप की ठोकर से गम्भीर नरेंद्र चोरागड़े की नगर के निजी अस्पताल में मौत

0

लालबर्रा रोड ग्राम बिरसोला के पास पिकअप की ठोकर से गम्भीर रूप से घायल नरेंद्र पिता सोहनलाल चौरागड़े 56 वर्ष ग्राम धरपीवाड़ा निवासी की नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है 28 अक्टूबर को हुई इस दुर्घटना में नरेंद्र चौरागड़े के अलावा उनकी बेटी कु. निशा चौरागढ़ 24 वर्ष और पत्नि वंदना चौरागड़े 45 वर्ष घायल हो गई थी। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र चौरागड़े धरपीवाड़ा निवासी खेती किसानी करते हैं और वे भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ ही ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी रह चुके। 28 अक्टूबर को दोपहर में नरेंद्र चौरागढ़े अपनी पत्नि वंदना चौरागढ़े और बेटी निशा चौरागढ़े के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट भाजपा नेत्री मौसम बिसेन से मिलने के लिए आए थे और मौसम बिसेन से मिलने के बाद नरेंद्र चौरागढ़े अपनी पत्नी वंदना चौरागढ़े और बेटी निशा चौरागढ़े के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने गांव घरपेवाडा जाने निकले थे। शाम 5:00 लालबर्रा रोड पर स्थित ग्राम बिरसोला के पास लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी थी। पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार नरेंद्र चौरागढ़े उनकी बेटी निशा चौरागढ़े और पत्नी वंदना चौरागढ़े घायल हो गए।हालांकि इस दुर्घटना में नरेंद्र चोरागड़े और उनकी बेटी निशा चौरागढ़े को अत्यधिक चोटे आई थी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहा से गंभीर रूप से घायल नरेंद्र चौरागड़े को नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था । इस प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान 10 नवंबर की शाम नरेंद्र चोरागड़े की मौत हो गई ।जिनकी लाश जिला अस्पताल लाई गई ।11 नवंबर को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने मृतक नरेंद्र चोरागड़े की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लालबर्रा भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here