ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम कोसमी एफसीआई गोदाम के पास पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी ।इस सड़क दुर्घटना में पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार पति पत्नी घायल हो गए।
अत्यधिक चोट लगने से घायल डालचंद चौधरी 60 वर्ष ग्राम मंझारा थाना भरवेली निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में इस व्यक्ति की पत्नी सैवन्ता बाई चौधरी 50 वर्ष को मामूली चोट आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
6 दिसंबर को शादी का कार्यक्रम निपटाने के बाद डालचंद चौधरी अपनी पत्नी सैवन्ता बाई और नातन प्रियांशु के साथ मोटरसाइकिल में गोंगलई से अपने घर मंझारा जा रहे थे। दोपहर 2:30 बजे करीब गोंदिया रोड पर स्थित ग्राम कोसमी एफसीआई गोदाम के पास मोटरसाइकिल के सामने भैस आ जाने से डालचंद चौधरी मोटरसाइकिल को रोड किनारे ला रहे थे। तभी बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने अपनी मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया।
पिकअप की जबरदस्त ठोकर से डालचंद चौधरी उसकी पत्नी सैवन्ता बाई और नातन प्रियांशु मोटरसाइकिल सहित गिर गए। इस दुर्घटना में ढालचंद चौधरी और उसकी पत्नी शांताबाई को चोट आई। जिनमें अधिक चोट लगने से घायल डालचंद चौधरी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।