पिकअप ने पहले मारी मोटरसाइकिल को टक्कर घटना में पिता की मौत, पुत्री घायल !

0

बैहर थाना से छह किलोमीटर दूर ग्राम गोहारा कोपरो फाटा के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक सामने से आ रही एक मोटसाइकिल को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गया।

हादसे में मोटसाइकिल सवार पिता की मौके पर मौत गई। जबकि उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बैहर में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खजरा सरईटोला निवासी अजय सिंह उइके 35 वर्ष की पुत्री वर्षा उइके 16 वर्ष एकलव्य आवासीय विद्यालय उकवा में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत है।

रविवार को वर्षा के पिता अजय सिंह उइके मोटरसाइकिल से उसे छोडऩे के लिए उकवा जा रहे थे। वे दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गोहारा कोपरो फाटा पहुंचा थे कि उकवा से सीमेंट खाली करके बैहर की ओर जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उकवा से बैहर की ओर जा रहे मिनी ट्रक का चालक शराब के नशे में धुत था,जो खाली मिनी ट्रक को तेज गति से दौड़ा था। इस बीच खजरा सरईटोला फाटा के पास बाइक सवार को टक्कर मार दिया।

मोबाइल पर की गई चर्चा के दौरान थाना बैहर एएसआई राजकुमार हिरकने ने बताया कि ग्राम खजरा सरईटोला फाटा के पास मिनी ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई और उसकी पुत्री घायल हो गई। घायल का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।मिनी ट्रक को जब्त कर चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here