परसवाड़ा तहसील के ग्राम पौड़ी में सोमवार की रात 11 बजे सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को एक पिकअप ने जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई। तो वही एक अन्य घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पौडी निवासी तोपराम अमूले ने बताया कि उनका पुत्र कुलदीप अमूले उम्र 21 वर्ष और अन्य दो युवक सोनू ठाकरे और राजू गेडाम खाना खाने के बाद रात 11 बजे घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे।
इस दौरान बैहर की ओर से आ रही पिकप वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीनों युवाओं को जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना में घायल तीनों युवकों को बालाघाट जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान कुलदीप अमूले की मौत हो गई। घटना में घायल दूसरे युवक राजू गेडाम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही प्राथमिक इलाज के बाद घायल सोनू ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।