बालाघाट/बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टिंगा टोला में एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ दबंगता दिखाते हुए अपने पिता द्वारा बेची गई जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए जमीन के खरीददार अपने ही बड़े पिता को मारपीट कर दिए वहीं रिपोर्ट करने पर महिलाओं की वीडियो वायरल कर बदनाम करने और जान से मार डालने की धमकी दे दिये।यह घटना 16 जून को 2:00 बजे करीब सीमांकन के दौरान हुई ।बिरसा पुलिस ने किरतलाल पिता लखाराम राणा 57 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके भतीजे विजय राणा और उसके दोनो पुत्र को गिरफ्तार कर लिए। जिनमे विजय राणा 43 वर्ष और एक पुत्र निलेश राणा 29 वर्ष को बैहर की अदालत में पेश कर दिए। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है वही एक नाबालिक पुत्र को किशोर न्याय बोर्ड बालाघाट में पेश किया गया है। इस मामले का एक आरोपी मनोज राहंगडाले ग्राम करौंदा बहरा निवासी फरार है। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक शिवलाल परते द्वारा की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतलाल राणा अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं जिनका भतीजा विजय राणा अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में दो पुत्र दुर्गेश राणा और नीलेश राणा है। किरतलाल राणा और विजय राणा का खेत पास में है। सन 1980 में कीरत राणा ने विजय राणा के पिता यानी अपने भाई तीरत राणा से 62 डिसमिल जमीन खरीद कर रजिस्ट्री कराई थी। उसे जमीन को लेकर विजय राणा अपने दोनों पुत्रों के साथ मिलकर किरतलाल राणा से झगड़ा विवाद करते रहते हैं। विजय राणा किरतलाल राणा की खरीदी हुई जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दो वर्षों से उसे जमीन पर फसल की बुवाई कर रहे हैं। इस वर्ष कीरत राणा ने विजय राणा को उसे जमीन पर खेती करने से मना कर दिया था। तभी विजय राणा ने कीरत राणा को जान से मारने की धमकी दे दिया और उसके खेत में ट्रैक्टर घुसा कर फसल की बुवाई कर लिया। 16 जून को उस विवादित जमीन का सीमांकन होना था। 2:00 बजे किरतलाल अपनी जमीन पर गया तभी विजय राणा अपने-अपने दोनों पुत्र दुर्गेश राणा और नीलेश राणा के साथ मिलकर कीरत राणा को अश्लील गालियां देते हुए बोले कि फर्जी तरीके से हमारी जमीन की रजिस्ट्री करा लिया है। अब तू इस जमीन पर जाकर दिखाओ, तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे और तीनों ने मिलकर कीरत लाल राणा को हाथ बुक्को से मारपीट कर जमीन में पटक दिए। यह जमीन कीरत लाल राणा के नाम पर है जिसे सीमांकन उसमें तीन बार कर चुके हैं किंतु उसके भतीजे विजय राणा नहीं मान रहे हैं। और वे लोग कीरत राणा को धमकाते आ रहे हैं कि महिलाओं की वीडियो वायरल कर इज्जत खराब करने यहां तक की रिपोर्ट करने पर जांच से खत्म करने की धमकी देने लगे 17 जून को प्रातः 9:30 बजे जब कीरत राणा अपने खेत गया तभी इन लोगों ने उसके साथ झगड़ा किया और थाना में रिपोर्ट करने पर जान से मार डालने की धमकी दिए इस मामले में मनोज राहंगडाले करौंदा बहरा निवासी विजय राणा और उसके दोनों बेटों को कीरत राणा के खिलाफ भड़काकर झगड़ा विवाद करवाते रहता है। किरतलाल राणा द्वारा की गई रिपोर्ट पर बिरसा पुलिस थाने में विजय राणा उसके दोनों पुत्र और मनोज राहंगडाले के विरुद्ध 296,115(2), 351(3), 119(1), 329(3), 225, 49,3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना कर रहा है उप निरीक्षक शिवलाल परते ने इस मामले में विजय पिता तीरथ राणा 43 वर्ष और उसके बेटे नितेश पिता विजय राणा 20 वर्ष को गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश कर दिए। जहां से दोनों पिता पिता पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है वही इस मामले में गिरफ्तार विजय राणा के नाबालिक बेटे को किशोर न्याय बोर्ड बालाघाट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत दे दी गई है इस मामले का एक आरोपी मनोज राहंगडाले ग्राम करौंदा बहरा निवासी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।