पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी, जानें कैसे करें पूरी प्रोसेस यहां

0

देश के लाखों पात्र कृषक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ने किसानों के लिए जरूरी संदेश दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ई-केवाईसी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी है। कृपया आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर टैप करें। वह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।

अगर आप PM-KISAN e-KYC प्रक्रिया को करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखे।

1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2. अब दायीं तरफ होम पेज के नीचे आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखाई देगा।

3. फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे एक बॉक्स है जिसमें e-kyc का उल्लेख है। उसपर क्लिक करें।

4. एक नया पेज खुलेगा जो आधार एक्य की सुविधा देता है।

5. आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें। फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। वह Get OTP बटन पर टैप करना है।

7. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

8. ओटीपी में पंच करें और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें।

9. सबमिट फॉर ऑथ बटन पर क्लिक करते ही पीएम किसान ई-केवाईसी हो जाएगा।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस स्कीम के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए तीन किस्ते में आते हैं। जल्द ही लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 10वीं किस्त आने वाली है। किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here