पीएम मोदी की चेतावनी, भारत की सख्ती… जवान पूर्णम कुमार के भारत लौटने की इनसाइड स्टोरी

0

नई दिल्ली: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ वापस भारत लौट आए हैं। वह पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार 23 अप्रैल को गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। अब वो सकुशल वापस अपने देश लौट आए हैं। करीब 21 दिन बाद बीएसएफ जवान की वापसी से उनके परिजनों के साथ पूरे देश ने राहत की सांस ली है। पीएम मोदी की चेतावनी और भारत की सख्ती का ही असर हुआ कि पाकिस्तान को ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पीएम मोदी का एक्शन, भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को जमकर सुनाया था। यही नहीं पीएम मोदी अगले ही दिन यानी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए। यहां उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वह हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here