प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को झारखंड के दौरे पर हैं। यहां पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम खूंटी में होगा।
15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती है, जिसे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर पीएम मोदी झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू जा रहे हैं। यहीं बिरसा मुंडा की जन्मभूमि है। यहां बिरसा मुंडा की माटी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।