पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव; MyGov और NaMo ऐप के जरिए साझा करने की अपील

0

आज अगस्त के महीने का आगमन हो चुका है। ऐसे में पूरे देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर बेसब्रियां और बढ़ रही है। स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) को हर तरफ नव उमंगें छाई रहती हैं और सिर्फ एक भाव की गूंज रहती है, जो देश भक्ति का होता है। आजादी के इस अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों से सुझावों की अपील की है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए से लिखा कि जैसे-जैसे इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस करीब आ रहा है, मैं अपने सभी देशवासियों की बात सुनने के लिए उत्सुक हूं! इस बार के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप किन विषयों या विचारों को शामिल होते देखना चाहते हैं? अपने सुझाव MyGov के ओपन फोरम या NaMo ऐप पर साझा करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवविचारों और विषयों के बारे में चर्चाएं और भाषण देते हुए देखा गया है। उनके शब्द लाखों-करोड़ों लोगों के अंदर प्रेरणा भर देते हैं। प्रधानमंत्री उन्हीं विचारों और विषयों को चुनते हैं जन कल्याण और जागरूकता से जुड़े होते हैं। ऐसे में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों से सुझावों की मांग की है। इसके लिए MyGov और NaMo ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here