शासन प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा है, बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा मंगलवार को पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक की गई, इसमें चर्चा करने के पश्चात प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं अपने उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने महाविद्यालय आएंगे उस दौरान ही उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा।
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि 15 जून से फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने पहुंचेंगे। उसी दौरान छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन हो जाए। इसके बाद फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर और एमएससी एम ए प्रीवियस के छात्रों को भी महाविद्यालय में अलग से काउंटर लगाकर वैक्सीनेशन कराया जाएगा।










































