पीसीबी ने बढ़ाया क्रिकेटरों का वेतन

0

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों का वेतन बढ़ा दिया है। अब पाक खिलाड़ियों को 10 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा। पाक खिलाड़ियों के करार 1 जुलाई से लागू होंगे। खिलाड़ियों के लिए जारी नये केन्द्रीय अनुबंध में वेतन में 10 फीसदी तक इजाफा किया गया है। पाक मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सालाना अनुबंध खिलाड़ियों को लाहौर कैंप में दिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं जबकि कुछ ने इसके नवीनीकरण की मांग की थी पर अनुबंध पर सभी ने हस्ताक्षर कर दिये हैं।
पाक के खिलाड़ियों को अब टीम की तरफ से एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 762,300 से 8,38,000 तक की राशि दी जाएगी। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट की करें तो हर एक मैच के लिए 5,15,000 पाकिस्तानी रुपये गिए जाएंगे। पिछले करार में एकदिवसीय मुकाबले के लिए एक खिलाड़ी को 468,815 पाकिस्तानी रुपये बतौर मैच फीस मिलते थे। टी20 में अब एक मैच के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 3,72,075 रुपये दिए जाएंगे जो पिछले सीजन 3,38,250 रुपये थे हालांकि अब भी भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ये बेहद कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here