चित्र भारती फिल्मोत्सव के इस कार्यक्रम में पहुंचे कश्मीर द फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने विवादित बयान के पर सफाई दे हुए कहा कि वह भोपाल में थे, उसी समय उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के इस वीडियो में वे भोपालवासियों को होमो सेक्सुअल कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट किया। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने पत्रकारवार्ता में कहा कि यह इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। पहले उसके फैक्ट को पहचानना होगा। वीडियो को कांट-छांट कर पेश किया गया है। उस जमाने में भोपाल का मतलब वही था। आज भोपाल का मतलब विवेक अग्निहोत्री है। उन्होंने कहा कि यह पुराना वीडियो इसलिए वायरल किया गया है ताकि कश्मीर का सच किसी के सामने नहीं आए। मैंने कश्मीर का सच सभी के सामने लाया है तो मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया है। राजनीति में जाने के एक सवाल के जवाब में अग्निहोत्री ने कहा कि क्रांति लाने के लिए मैं कभी भी राजनीति का हिस्सा नहीं बनूंगा।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें भोपाल आकर लगता है कि वे मां की गोद में आ गए हैं। उन्हें देखकर बालीवुड के लोगों को यकीन नहीं होता था कि वे भोपाल से हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं मुंबई में एक बड़े मशहूर प्रोड्यूसर के पास फिल्म बनाने को लेकर गया और भोपाल की लोकेशन के बारे में बताया तो उन्होंने कहा था कि वही भोपाल जिसे सूरमा भोपाली और पान-गुटखा खाने वालों के नाम से जाना जाता है। उस समय मुझे यह बात सुनकर बड़ी तकलीफ हुई थी। आज इस बात का संतोष है कि अब भोपाल देश की शान बन गया है। अब इस फिल्म के कारण भोपाल की एक अगल छवि बनी है और लोग भोपाल आना चाहते हैं। अब बालीवुड में भोपाल को लेकर लोगों का नजरिया बदला है।
मैं खुश हूं कि भोपाल का पहले से ज्यादा नाम चर्चित हो गया है। कश्मीर द फाइल्स के जरिए इस फिल्म के जरिए लोगों ने महसूस किया और बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है।