पुरानी पेंशन बहाली व वरिष्ठता का लाभ देने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली म.प्र संगठन द्वारा संगठन के राष्ट्रीय आव्हान पर जिला मुख्यालय के आम्बेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली संवैधानिक मार्च रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन लागू करना होगा, हम भी मतदाता है, जो सरकार हमारे लिये पेंशन लागू करेगी हम उनके पक्ष में मतदान करेंगे। विगत 1998 से शिक्षा कर्मी अध्यापक संवर्ग कार्य कर रहा है। कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद 2 हजार 3 हजार रूपये मिल रही है जिससे जीवन निवर्हन करना असंभव है। उन्होंने सरकार से मांग की है शीघ्र पुरानी पेंशन लागू किया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली म.प्र संगठन के अध्यक्ष बी.के पटेल, प्रांतीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी, जिला संरक्षक गिरधारी ठाकरे सहित अन्य मौजूद रहे।