पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया, मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद

0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के IGP (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है।

मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। राजपोरा इलाके के हंजिन गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और एनकाउंटर शुरू हो गया।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों की गोली लगने से एक जवान जख्मी हो गया। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सुरक्षाबलों ने 2 दिन पहले दो आतंकी ढेर किए थे
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को भी एनकाउंटर हुआ था। कुलगाम के चिमेर इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकवादी ढेर कर दिए थे।

27 जून को आतंकियों ने SPO को गोली मारी थी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार रात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में घायल उनकी 21 साल की बेटी रफिया ने भी सोमवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here