वर्ष 2019 में पुलवामा में शहीद हुए 40 अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा 14 फरवरी की देर शाम को श्रद्धांजलि दी गई।
पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा शहर के अंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान पुरानी बहाली संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि अर्धसैनिक बलों को देश में पेंशन की व्यवस्था नहीं है शहीद हुए जवानों के परिवारों को भी पेंशन नहीं मिल रही है शासन इस और ध्यान दें और जल्द से जल्द अर्धसैनिक बलों के परिजनों को भी पेंशन प्रदान करें।