पुलिसकर्मी बनकर 3 बदमाशों ने तलाशी के बहाने उड़ा दिए लाखों के जेवर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

0

नकली पुलिसकर्मी बनकर तीन बदमाशों ने दमोह बस स्टेंड पर एक युवक के बैग के तलाशी लेने के बहाने उसके लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया नरसिंहपुर निवासी सुभाष नेमा के साथ यह ठगी हुई है। वह दमोह में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। गुरुवार की दोपहर बस स्टेंड पर उतरते ही वह सड़क पर आए जहां तीन युवक उनके पास पहुंचे जिन्होंने अपने आपको सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी बताया और कहा उन्हे सिविल कपड़ों में संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल करनी है।

जांच के लिए दे दिया बैग

सुभाष नेमा ने अपनी शालीनता दिखाते हुए बैग जांच के लिए दे दिया। उसके बाद आरोपितों ने उनकी सोने की चेन और अंगूठी उतरवाई और कहा की कागज में रखकर बैग में रख दो ताकि हम आपकी तलाशी ले लें पीड़ित ने ऐसा ही किया। तभी आरोपितों ने वह सोने की सामग्री निकालकर कागज में पत्थर रख दिए।

बैग में जेवर की जगह निकले पत्‍थर

इसके बाद आरोपितों ने बैग वापस कर दिया। युवक एक होटल पर खाना खाने पहुंचा और जब बैग चेक किया तो कागज में सोने के जेवर की जगह पत्थर निकले और उसके साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर इस घटना की जानकारी देते हुए आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है क‍ि किस तरह आरोपितों ने नरसिंहपुर निवासी युवक को रोककर बैग की तलाशी लेकर ठगी की है। अब पुलिस इसी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here