लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह शनिवार को थाना लालबर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने थाना परिसर की साफ-सफाई, हवालात की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस आवासीय क्वार्टर की सुविधा तथा भविष्य में नये थाना भवन निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। साथ ही अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेख जैसे गंभीर अपराध रजिस्टर, एम.एल.सी. आगंतुक रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया और शस्त्रागार की स्थिति एवं उपलब्ध संसाधन भी बारीकी से जांच की। साथ ही इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में थाना परिसर में ‘सिंदूर’ का पौधा लगाकर थाना परिसर को हरा-भरा रखने की पुलिसकर्मियों को प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण एवं जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली एवं जनहितैषी बनाने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही थाने आने वाले आम नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने, निकट भविष्य में वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति, पुल-पुलिया एवं क्षेत्र को चिन्हित करने एवं पूर्व तैयारी के निर्देश भी दिये। साथ ही इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और उन्हे आवश्यक समाधान प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पुलिस कर्मचारियों को प्रभावी बीट प्रणाली के अंतर्गत कार्य कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आमसूचना तंत्र को मजबूत बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।