पुलिस थाना वारासिवनी के सभा कक्ष में 22 मार्च को थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया उपनिरीक्षक धर्मराज बघेल पवन यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें 24 एवं 25 मार्च को क्षेत्र में मनाया जाने वाले होलीका दहन एवं धुलेंडी पर्व के साथ जारी रमजान के महीने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई की किस प्रकार होली का पर्व मनाया जाता है कहां-कहां होलिका का दहन किया जाता है। इस दौरान संवेदनशील इलाके कौन से हैं और किस प्रकार की व्यवस्था प्रभावित होती रहती है इसकी जानकारी दी गई। वही मुस्लिम समाज के उपस्थित जनों के द्वारा बताया गया कि वारासिवनी की जामा मस्जिद, ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद, सिविल लाइन की मस्जिद के साथ ही मेहंदीवाड़ा एवं बोटेझरी की मस्जिदों में रमजान पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान रोजेदार अपना रोजा खोलने शाम में आते हैं दोपहर में नमाज अदा की जाती है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाए ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को किसी प्रकार से खराब ना कर पाये। जहाँ सुबह से देर शाम तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियां उपलब्ध कराई गई वही ईद के विषय में भी बताया गया कि किस प्रकार से कार्यक्रम किए जाते हैं जिस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई। वहीं थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित जनों को बताया गया कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में त्योहार सद्भावना पूर्वक प्रत्येक व्यक्ति अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप बनाएं इस दौरान किसी भी प्रकार से हुड़दंग करने का प्रयास नहीं होना चाहिये। पुलिस के द्वारा हर प्रकार से क्षेत्र में मुस्तैदी रखी जाएगी और सुरक्षा के समस्त इंतजाम प्रदान किए जाएंगे पर ध्यान रखें कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना हो त्योहारों में डीजे और लाउडस्पीकर का अनुमति लेकर उपयोग किया जाये। इसके अलावा उपस्थित जनों के द्वारा विभिन्न विषय जैसे नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाना लोगों के द्वारा यातायात नियमों का पालन न करना वही नगर में घूम रहे बाहरी लोगों के मुसाफिरी के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष इकबाल खान दीप चौहान विवेक एड़े समीम कुरैशी नजीर हुसैन समीर खैरो गणेश ठाकुर लोकेश ठाकरे उत्तम मेश्राम धर्मेंद्र घोड़ीश्वर मतीन खान देवेंद्र उइके दीपक जैन एजाज कुरैशी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया ने पदमेश से चर्चा में बताया कि होली का दहन धुलेडी रमजान अंबेडकर जयंती ईद का त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। वही इस दौरान लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है जिसकी आचार संहिता लग गई है। इस बैठक में सभी समुदाय के लोग पहुंचे थे जिन्होंने अपने धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार के बारे में विभिन्न बिंदु सुरक्षा के पॉइंट के साथ कार्यक्रमों की भी जानकारियां दी गई है। जिसमे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है और निश्चित त्यौहार के पहले ही पेट्रोलिंग पार्टी गस्त करेगी जो हुड़दंगी लोगों पर लगाम लगाने का कार्य किया जायेगा। हमने निश्चित किया है कि समय से पहले यह व्यवस्था बनाई जाएगी सभी को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए अपील करेंगे। इस दौरान आचार संहिता में डीजे या लाउडस्पीकर का उपयोग अनुमति लेकर निर्धारित समय पर किया जायेगा हमारे द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।