वारासिवनी पुलिस के द्वारा पुलिस जनसंवाद में उठे साइलेंसर के मुद्दे को लेकर 4 मार्च को नगर के विभिन्न ऑटो पार्ट्स एवं गैरेज की तलाशी कर 2 साइलेंसर जप्त करते हुए दो बुलेट वहां पर चालानी कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें नगर के भीतर बुलट वाहन चलाकर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ना से लोगों को काफी परेशानी होने की शिकायत की गई थी। जिस पर थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया के द्वारा सोमवार को नगर के विभिन्न ऑटो पार्ट्स दुकान एवं गैरेज की जांच की गई। जिसमें एक गैरेज से मॉडिफाई दो साइलेंसर पुलिस के द्वारा जप्त किये गये। वहीं बस स्टैंड में दो बुलेट वाहन को रोककर उनकी आवाज तेज होने से पुलिस थाना वारासिवनी में लाकर एक बुलेट वहां पर 1000 रुपये और दूसरे पर 1500 रुपये इस प्रकार दो वाहनों पर 2500 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया आरक्षक वीरेंद्र रावतकर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।