नशीली कफ सिरप का जखीरा कमर्जी और अमिलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। सिरप की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। फिल्मी स्टाइल से रैकी करते हुए सिरफ को बेचने की फिराक में दो गाड़ियों में चार आरोपित जा रहे थे। यह कार्रवाई मुकेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विशाल शर्मा थाना प्रभारी कमर्जी, अभिषेक सिंह थाना प्रभारी अमिलिया टीम ने किया है। इस कार्रवाई के बाद से नशीली कफ सिरप बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुकेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है।
रविवार गश्त के दौरान कमर्जी थाना प्रभारी विशाल शर्मा को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो एमपी 53 सीए 2449 में कागज के कार्टून में नशीली कफ सिरप लेकर कुबरी की ओर जा रहे हैं। विशाल ने तत्काल एक टीम गठित कर रवाना किया। इसकी सूचना तत्काल अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को दिया। सूचना पाते ही अभिषेक सिंह ने एक टीम गठित किया और नाकाबंदी शुरू हो गई। कुछ ही समय में स्कार्पियो एवं एक सफारी गाड़ी एमपी 53 सीए 2878 आगे पीछे जा रहे थे। दोनों ही थाने की पुलिस को देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। संयुक्त टीम ने पकड़कर पूछताछ करना शुरू किया तो सिरप के कोई कागजात उनके पास मौजूद नहीं रहे। सफारी वाहन MP 53 CA 2878 का चालक अपना नाम अनिल त्रिपाठी 27 वर्ष निवासी पराई थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, वाहन में बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम राहुल द्विवेदी 24 वर्ष पनवार थाना जमोड़ी जिला सीधी के रहने वाले बताए। गाड़ी के अंदर 18 नग कागज के कार्टून में कुल 2880 शीशियां नशीली कफ सिरफ कीमत करीबन 5,0,4000 रुपये की रखी हुई पाए जाने पर आरोपित के द्वारा कोई वैध कागजात नहीं पेश किए गए। रैकी कर रहे वाहन स्कार्पियो MP 53 CA 2449 के चालक दीपक सिंह 24 निवासी ग्राम खड्डी थाना रामपुर नैकिन गाड़ी मे बैठे प्रदीप नामदेव 23 साल निवासी जमुआ नंबर एक थाना मझौली पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से रैकी करते हुए आगे आगे चलने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका : उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, थाना प्रभारी अमिलिया उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, सउनि शिशुपाल सिंह, पीएल टांडिया, प्रआर सुरेश रावत, अमर सिंह परिहार, विकास पाण्डेय, आर नवीन प्रताप सिंह, अमर बहादुर सिंह, प्रहलाद ऊईके, प्रवीण सिंह, आर चालक अजय सिंह एवं थाना अमिलिया से प्रआर राजेंद्र सिंह, आर संदीप चतुर्वेदी, आर प्रकाश सिंह, संदीप गुर्जर, आर चालक अखिलेश तिवारी एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, आनंद कुशवाहा व आर कृष्ण की भूमिका सराहनीय रही।