पुलिस बनकर लूट का प्रयास,मोतीनगर में स्थित मेटल्स दुकान के व्यापारी ने बताई आपबीती !

0

नगर के मोतीनगर में उत्सव साई लान के समीप स्थित एक मेटल्स दुकान के व्यापारी को नकली पुलिस बनकर किसी व्यक्ति से पैसे नहीं लेने के लिए धमकाये जाने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत ओम साईं मेटल्स के संचालक द्वारा अपने कुछ सहयोगी व्यापारियों के साथ कोतवाली थाने में पहुंचकर करते हुए इस मामले की जांच किए जाने की मांग की गई है।

कोतवाली थाने में पहुंचे ओम साईं मेटल्स दुकान के संचालक आदिल सिकंदर पूरी ने बताया कि उनकी दुकान में 10 नवंबर की रात्रि में करीब 7:30 बजे चार लोग पहुंचे थे, जिनके द्वारा स्वयं को पुलिस वाला होना बताया गया था। उनके द्वारा अपना परिचय देते हुए स्वयं को एसपी ऑफिस बालाघाट में क्राइम ब्रांच में पदस्थ होने का परिचय दिया गया था और पैसे मांगा जा रहा था। व्यवसाई ने यह भी बताया कि एक आदमी दुर्गा लिल्हारे जो कि गायखुरी में रहता है उसके द्वारा उनके दुकान से तीन चार बार बर्तन ले जाया गया था, उसके करीब 1 लाख 60 हजार रुपये लेना था। दुकान में पहुंचे चारों लोगों द्वारा कहा जा रहा था आप किस बात के पैसे लेंगे। बाद में फोन भी आया था जिसमें अपना नाम जागेस दमाहे बताया गया था। कोतवाली थाने में शिकायत कर इस मामले की जांच किए जाने की मांग की गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि ऐसी शिकायत उनके संज्ञान में आई है जिसको लेकर उनके द्वारा सीएसपी और एडिशनल एसपी को तत्काल जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। इस मामले में उन्हें बताया जा रहा है कुछ फुटेज भी है फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके किस उद्देश्य से यह सब किया जा रहा है इस मामले में जांच कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here