पूरी आस्था विश्वास और श्रद्धा के साथ जिले भर में मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व !

0

देवों के देव महादेव की उपासना और आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि मंगलवार को पूरी आस्था विश्वास और श्रद्धा के साथ जिले भर में मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में महाशिवरात्रि की धूम रही। सुबह से ही सभी शिवालयों में भगवान शंकर के दर्शन करने शिवभक्तों की भीड़ जुट गई, सुबह से प्रारंभ हुआ पूजा आराधना का दौर शाम तक चलता रहा। शिव मंदिरों में देर शाम तक शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

नगर के वैनगंगा नदी के तट पर शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा। यहां सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की संख्या बढ़ती गई, लोगों ने कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना किया। यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए, इस वर्ष शंकरघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसके चलते भक्तों को कोई परेशानी नहीं हुई। भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सीएसपी अपूर्व भलावी कोतवाली टीआई कमल सिंह गहलोत पुलिस अमले के साथ मौजूद रहे।

यहां श्री शिवसेवक संस्था द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। यहा प्रसाद वितरण सुबह से प्रारंभ हो गया था जो अनवरत शाम तक चलता रहा, हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिवजी के आशीर्वाद के रूप में महाप्रसाद ग्रहण किया। इस परिसर में ही बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने सेंटर भी बनाया गया था, जिन बच्चों ने पोलियो की खुराक नहीं पी थी उन बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

आपको बताये कि महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की तादाद में शिवभक्त पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी सुबह से लेकर शाम तक बड़ी तादाद में शिव भक्त पहुंचते रहे जिसके चलते यातायात व्यवस्था बनाने यातायात विभाग के अमले को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, पूरे समय यातायात विभाग का अमला यहां तैनात रहा।

इसके अलावा नगर के अन्य शिव मंदिरों में भी पूजन अर्चन सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर स्थित शिव मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए, यहां भी बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। एरिगेशन विभाग परिसर में स्थित शिवमंदिर में दिनभर पूजन अर्चन का सिलसिला चलता रहा, यहां मंदिर समिति के शिव भक्तों द्वारा सैकड़ों लोगों को दुग्ध वितरण किया गया। इसी तरह दीनदयाल पुरम कॉलोनी के श्री योगेश्वर शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए, वही चौपाटी के समीप कांजीहाउस परिसर में स्थित शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया।

इसी कड़ी में नगर के इतवारी बाजार स्थित शिव मंदिर में थोक सब्जी फल विक्रेता संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भगवान शिव के आशीर्वाद के रूप में महाप्रसाद ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here