पूर्णिमा की हत्या करने के आरोप में गिरजा शंकर पटले गिरफ्तार

0

हट्टा पुलिस ने पूर्णिमा की हत्या करने के आरोप में गिरजा शंकर पिता खुमान सिंह पटले 27 वर्ष ग्राम मोहगांव खारा थाना किरनापुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। 4 साल पहले बहन की शादी के बाद से ही गिरजा शंकर का जीजा की बहन पूर्णिमा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था किंतु इस युवक ने पूर्णिमा से शादी न उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। 5 अप्रैल को इस युवक ने इस सनसनीखेज वारदात को भरवेली थाना अंतर्गत गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल में उस समय अंजाम दिया जब यह युवक पूर्णिमा को अपने साथ घुमाने लाया था। पूर्णिमा गुम इंसान बनाम इस अंधे हत्याकांड का खुलासा सीडीआर द्वारा किया गया ।हट्टा पुलिस ने इस आरोपी को पूछताछ हेतु 2 दिन की रिमांड पर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहगांव खारा निवासी गिरजा शंकर पटले अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है जिसकी दो बहने हैं एक बहन शारदा की शादी 4 वर्ष पहले ग्राम निमदेवाड़ा धनराज बिसेन बेटे के साथ हुई है। बताया गया कि गिरजा शंकर का अपनी बहन शारदा की शादी होने के बाद से ही जीजा की बहन पूर्णिमा बिसेन के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। और इस प्रेम संबंध के चलते गिरजा शंकर ने पूर्णिमा को शादी का झांसा देकर उसी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। पूर्णिमा ने हाल ही में एमएससी की परीक्षा दी थी। पूर्णिमा अपनी भाभी शारदा बिसेन के भाई गिरजा शंकर के साथ शादी करना चाहती थी। किंतु उसके पिता ने हाल ही में ग्राम सारद से पूर्णिमा की शादी तय की थी और 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को पूर्णिमा की शादी थी और उसका पिता और भाई शादी का निमंत्रण रिश्तेदारी में दे चुके थे। 5 अप्रैल को पूर्णिमा कॉलेज से घर आने के बाद वह अपने घर से ग्राम डूंडा सिवनी सिलाई सीखने जाती हूं कहकर घर से निकली थी। किंतु पूर्णिमा घर वापस नहीं लौटी परिजनों ने खोजबीन किए किंतु पूर्णिमा नहीं मिली 6 अप्रैल को पूर्णिमा के घूमने की रिपोर्ट पुलिस थाना हट्टा में की गई थी। पूर्णिमा की खोजबीन उसके परिवार वालों द्वारा की जा रही थी वही हट्टा पुलिस द्वारा भी अपने स्तर पर पूर्णिमा की तलाश की जा रही थी इस दौरान सूचना मिली की पूर्णिमा का प्रेम संबंध उसके भाभी के भाई गिरजा शंकर पतले ग्राम मोहगांव खारा निवासी के साथ चल रहा था। तब हटा पुलिस ने मोबाइल नंबर लेकर के सीडीआर निकलवाई। सीडीआर में 5 अप्रैल को पूर्णिमा और गिरजा शंकर के बीच बातचीत के अलावा उनका लोकेशन गांगुलपरा में पाया गया जिसके तुरंत बाद ही 14 अप्रैल को हट्टा पुलिस ने गिरजा शंकर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की किंतु वह पूर्णिमा के साथ प्रेम संबंध झूठ लाते रहा किंतु की गई सख्त पूछताछ में आखिरकार गिरजा शंकर ने पूर्णिमा की हत्या का राज उगल दिया। और हट्टा पुलिस गिरजा शंकर को लेकर गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल पहुंची और गिरिजा शंकर की निशानदेही पर पूर्णिमा की लाश बरामद की गई ,लाश काफी दिनों की होने से खराब हो चुकी थी ।15 अप्रैल को हट्टा पुलिस ने पूर्णिमा की लाश का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिमा गिरजा शंकर पर शादी करने का दबाव डाल रही थी किंतु गिरजा शंकर पूर्णिमा से शादी नहीं करना चाहता था तब उसने पूर्णिमा की हत्या करने की एक योजना बनाई और 5 अप्रैल को गिरजा शंकर ने पूर्णिमा को मोटरसाइकिल में अपने साथ गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल में ले गया और जहा पर गिरजा शंकर ने पूर्णिमा को बातो में उलझा उसकी उसके ही दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और पूर्णिमा की लाश को वही छुपा कर फरार हो गया । हट्टा पुलिस ने इस मामले में गिरजा शंकर पटले के विरुद्ध धारा 302 201 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया। और इस अपराध में उसे गिरफ्तार कर लिया ।गिरजा शंकर पटले से अभी पूर्णिमा की हत्या में उपयुक्त दुपट्टा मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जप्त किया जाना है।15 अप्रैल को हट्टा पुलिस ने गिरजा शंकर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे ऊक्त सामानों की जप्ती हेतु दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सीडीआर में दोनों की लोकेशन गांगुलपारा में पाई गई- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि घटना दिनांक को सीडीआर में दोनों की लोकेशन गांगुलपरा में पाई गई थी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाबर ने बताया कि मृतिका हट्टा की रहने वाली है इसका किरनापुर में रहने वाले रिश्तेदार से अफेयर था। 5 तारीख को दोनों गांगूलपारा घूमने आए थे । गोगुलपारा में जब लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया किंतु युवक शादी करने से इंकार हो गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ लड़के ने लड़की के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और बॉडी वही छुपा दिया था। परिजनों द्वारा 6 तारीख को गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इस प्रकरण मैं बारीकी से हर बिंदुओं पर जांच की गई तो पता चला कि गिरजा शंकर से लड़की की बातचीत होती रहती थी ।उनकी सीडीआर निकाली गई सीबीआर में दोनों की बातचीत होने और उनका लोकेशन गांगुलपारा में पाया गया तब गिरजा शंकर को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लड़की की हत्या करना कबूल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here