पूर्व पाक कप्तान ने रिषभ पंत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इन दो दिग्गजों को पछाड़ देगा भारतीय विकेटकीपर

0

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को साबित किया और अब हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट और वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह मुश्किल में निडरता के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पंत ने अपने बैटिंग स्टाइल से न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों को भी मुरीद बना लिया है। पंत की प्रशांस करने वालों की लिस्ट में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी है। इंजमाम ने पहले जहां पंत की तुलना वीरेंद्र सहवाह से की थी वहीं अब पूर्व कप्तान का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज इसी तरह खेलता रहा तो एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ देगा। 

‘मेरी पिछले 6-7 महीनों से रिषभ पंत पर नजर है’

इंजमाम उल हक पिछले कुछ महीनों में रिषभ पंत की प्रोगसेस को देखकर बहुत प्रभावित हुए हैं। 23 साल की उम्र पंत जिस तरह से स्ट्रोक लगता हैं, उससे भी इंजमान आश्चर्यचकित हैं। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैन पर पंत के वनडे सीरीज में प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी में ताकत दी है, वो रिषभ पंत है। उन्होंने शानदार पारी खेली। उनकी वजह से भारत का रन रेट बढ़ा। मैं पिछले 6-7 महीनों से उनपर नजर बनाए हुए हूं। पंत जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और अलग-अलग स्थानों पर प्रभावी तरीके से रन बना रहे हैं, वो अद्भुत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here