पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

0

मध्यप्रदेश शासन द्वारा 11 अगस्त से बालाघाट सिवनी राज्य मार्ग पर टोल टैक्स शुरू कर दिया गया है। इस टोल टैक्स का कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने खुलकर विरोध किया। दूसरी और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखा और बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग को बालाघाट सिवनी सड़क की वास्तविक स्थिति बताते हुए टोल टैक्स न लिए जाने की बात कही।

पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पत्र में स्पष्ट रूप से लोक निर्माण मंत्री और प्रभारी मंत्री से आग्रह किया है कि बालाघाट सिवनी राज्य मार्ग सड़क के हालात बहुत अच्छे नहीं है जनता पहले ही सड़क को लेकर बहुत अधिक परेशान और आक्रोशित हैं उस पर प्रदेश शासन द्वारा टोल टैक्स लिए जाने की वजह से जनता का आक्रोश और अधिक बढ़ गया है।

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पत्र में किस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि बरसात के मौसम में सड़क कजन उद्धार नहीं हो सका है बावजूद इसके जर्जर सड़क पर लोग चलने को मजबूर हैं इस दौरान टोल टैक्स वसूला जाना अनुचित प्रतीत होता है। मार्ग का दुरुस्ती करण कर दिया जाए और बेहतर सड़क मिले तो लोग टोल टैक्स देने में परेज नहीं करेंगे और ना ही विरोध।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here