मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का सोमवार को नगर आगमन हुआ जिसमें कांग्रेसियों के द्वारा श्री सिंह का जोरदार ढोल नगाड़ों की थाप पर सूत की माला पहनाकर स्वागत किया गया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन रिबन काटकर श्री सिंह के हंसते करवाया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गुंडा यानी प्रदीप जायसवाल को आगे बढ़ाया और मौका दिया वहीं सरकार में बिना शर्त के मंत्री भी बनाया पर उम्मीद नहीं थी कि गुड्डा हमें छोड़कर भाजपा का समर्थन करेगा मैं मानता हूं कि उनके साथ अन्याय हुआ है उन्हें टिकट मिलना था फिर भी वह स्वतंत्र जीते जो उन्होंने आपने जिताया किंतु उन्हें कमलनाथ व कांग्रेश को छोड़कर नहीं जाना चाहिए था यह गलत काम किया है अभी समय सब छोड़कर कांग्रेस का समर्थन करें लेकिन यदि भाजपा में गए तो कांग्रेसी और उनका विरोध करेगी श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून 23 बुलाई है इसमें उन्होंने ठेकेदारी और कारपोरेट जगत को बढ़ाने का काम किया है और ऐसे में किसान के साथ यदि कोई विवाद होता है तो वह अदालत भी नहीं जा पाएगा मंडी समाप्त हो जाएगी कुल मिलाकर किसान किसान विरोधी बिल है और ठेकेदारी प्रथा चालू होगी श्री सिंह ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं जमाखोरी व कालाबाजारी के लिए रास्ते खुलेंगे भोक्ता को परेशान होना पड़ेगा वर्तमान में खाने के तेल डीजल पेट्रोल सहित तमाम चीजों के रेट बढ़ रहा है और प्रदेश में जो इस बार मक्का हुआ है उसकी खरीदी सरकार के द्वारा नहीं की गई जो की जानी चाहिए थी श्री सिंह ने कहा कि निश्चित 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जो विधायक भाजपा सरकार बनाने के लिए कांग्रेस सरकार को गिरा कर गए थे उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। इस अवसर पर लांजी विधायक हिना कावरे बैहर विधायक संजय उइके निवर्तमान नपाध्यक्ष विवेक पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजेश पटले स्वप्निल डोंगरे सुदेश सोनी लोमहर्ष बिसेन अनिल पिपरेवार रिजवान अली विवेक जुझार संदेश बिसेन छोटू ठाकरे ओपन राहंगडाले चित्रेश बिसेन मौजूद रहे।