पूर्व सन्धा पर नगर में निकाली गई भव्य कलश व भगवान शिव-पार्वती की शोभायात्रा

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।नगर के वार्ड न.11 बूढी बालाघाट में स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर में 25 नवम्बर को महादेव पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की जावेगी। इस पार्थिव शिवलिंग की स्थापना के पूर्व आज 24 नवम्बर को शाम 4 बजे से बूढ़ी के शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा व भगवान शिव पार्वती की शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शिव मंदिर ट्रस्ट बूढी वार्ड न.12 से निकाली गई। जो धुवारे गली, हास्पिटल चौक, बस स्टेण्ड से चर्च रोड होते हुये हनुमान मंदिर पहुंची। इस दौरान डी.जे.की धून में भक्ति गानों पर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा नृत्य भी किया गया। इस दौरान वार्डवासी बडी संख्या शामिल हुये। इस संदर्भ हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुये बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर में हरिद्धार से महादेव पार्थिव नर्मदेश्वर शिवलिंग जबलपुर भेडाघाट से लाया गया है। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व आज 24 नवम्बर को शाम 4 बजे से भव्य कलश व भगवान शिव-पार्वती की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। वही आज रात्रि में भगवान शंकर जी की पिंडी को आनाज में रखा जायेगा। तथा कल 25 नवम्बर को स्थापना की जावेगी। वही शाम को महाआरती के पश्चात भक्तिमय यज्ञ का आयोजन होगा। जिसके बाद विशाल महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। इस अवसर पर समस्त नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील प्राचीन हनुमान मंदिर के पदाधिकारियो द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here