पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्रांति मार्च का किया आगाज

0

महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के 92 वे शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्रांति मार्च का आगाज किया। 27 फरवरी दिन सोमवार से आगाज किए गए इस क्रांति मार्च का शुभारंभ हनुमान चौक स्थित सहित क्रांतीकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल से किया गया। जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित उनके अन्य समर्थकों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जयघोष किया। वहीं क्रांति मार्च की शुरुआत करते हुए नगर में एक रैली निकाली गई। यह रैली मेन मार्केट से होते हुए बस स्टैंड रानी अवंती बाई चौक पहुंची जहां उन्होंने महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,अन्याय, शोषण सहित अन्य मुद्दों पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक से लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। जहां उद्बोधन के दौरान उन्होंने विधायक गौरी शंकर बिसेन पर शब्दों के कई बाण चलाए तो वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए मोदी- शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश सहित पूरे देश को कर्ज में डूबने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने अडानी पर भी शब्दों के कई बाण चलाते हुए लोगों से आगामी चुनाव में इनसे सतर्क रहने और प्रलोभन में ना आने की बात कही। वहीं आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लड़ाई लड़ने की बात कही ।

यह काहे का अमृत उत्सव है?
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने उद्बोधन की शुरुआत जहां महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए की तो वहीं उन्होंने अंग्रेजों के समय के कार्यकाल और वर्तमान समय की दशा पर अपने विचार रखते हुए आजादी के अमृत उत्सव वाले कथन पर जमकर निशाना साधा । जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां लोगों के पास पैसा नही है, यहां लोग खाने के लिए मजबूर हैं, उनके पास रोजगार नहीं है, रोटी नहीं है, देश प्रदेश कर्जे में डूब रहा है और यह लोग अमृत उत्सव मना रहे हैं। यह कैसा अमृत उत्सव और काहे का अमृत उत्सव है। उन्होंने कहा कि आज देश को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जरूरत है, भगत सिंह की जरूरत है । आज के दौर में क्रांतिकारियों की आवश्यकता है। क्योंकि आज करोड़ों की संख्या में लोग शिक्षित बेरोजगार हैं, इतना भेदभाव कभी नहीं हुआ जितना वर्तमान दौर में है । अंग्रेजों के जमाने में भी नमक पर टैक्स नहीं लगता था। लेकिन यह सरकार हर चीज पर जीएसटी टैक्स लगा रही है, शयाही, कॉपी ,किताब, दवाई ,होटल ,अस्पताल सहीत हर जगह से टैक्स वसूला जा रहा है। यहां तक कि रोटी ,दही, नमक हर चीज में सरकार टैक्स लेने से पीछे नहीं हट रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने जीएसटी टैक्स नहीं लगाया है यदि उस पर जीएसटी टैक्स लग जाता तो आज पेट्रोल और डीजल 60-65 में मिलता .उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता जिन चीजों से परेशान हो सकती है उन सभी चीजों पर सरकार ने टैक्स लगाया है

भारत सरकार पर 2,11 करोड़ लाख का कर्ज
अपने उद्बोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा .उन्होंने बताया कि 140 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह राशन मिलता है ।यानी 1 दिन में 65 ग्राम चावल सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। जबकि उससे ज्यादा अनाज तो मुर्गी खा लेती है ।80 करोड़ लोगों के पास अनाज नहीं है मतलब कितनी बेरोजगारी और कितनी बदहाली है। मोदी बोलता है कि 5 किलो राशन मुफ्त दे रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए। महीने भर के लिए एक 5 किलो राशन कुछ नहीं होता ।यह देश विकास की बात कर रहे हैं जबकि स्कूल में मास्टर नहीं है ,अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। कई स्कूलों में तो एक ही मास्टर पूरे बच्चों को पढ़ा रहा है। तो कई स्कूलों में बरसात के दिनों में बच्चे छाता लेकर कक्षाओं में बैठते हैं । मोदी और शिवराज बोलते हैं कि हमने विकास किया है और देश आगे बढ़ाया है उन्हें शर्म आनी चाहिए । उन्होंने बताया कि भारत सरकार पर 211 करोड़ लाख का कर्ज है ऊपर से विदेशों से भी कर्ज ले रखा है। पेट्रोल महंगा, शिक्षा महंगी कर दी गई है ,दवाई सस्ती नहीं मिल रही है । बात-बात पर टैक्स लगाया जा रहा है। तो फिर यह लोग कर्ज क्यों ले रहे हैं । अगर कर्ज ले रहे हैं तो जनता की हालत बदलनी चाहिए। यह कैसी सरकार है जो कर्ज तो लेती है लेकिन उसका हिसाब नहीं देती। हम पूछना चाहते हैं कि 211 करोड रुपए कर्ज का पैसा आखिर कहां गया ।

दूल्हा बनने की उम्र नहीं, फिर भी चार बार कपड़े बदलता है
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मोदी दिन में चार बार कपड़े बदलता है। वह बोलता था कि मैं चाय बेचने वाला हूं, अगर किसी व्यक्ति की शादी होती है तो वहां बार-बार कपड़े बदलता है इसकी तो दूल्हा बनने की उम्र भी नहीं है फिर भी इतने सूट क्यों बदलता है, 50, हजार,का सूट 1 लाख का सूट, हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं और जनता का विकास करने की बात कहते हैं।

पत्थर पर अपना नाम लिखवाने बनाया गया लोक सभा भवन
उन्होंने बताया कि अभी लोकसभा का भवन बहुत मजबूत है जिसके गिरने का सवाल ही नहीं उठता ।लेकिन मोदी ने सिर्फ अपना नाम करने के लिए और पत्थर पर अपना नाम लिखवाने के लिए नया लोक सभा भवन बनवाया है। ताकि लोग बोले कि यह भवन नरेंद्र मोदी ने बनाया है जबकि उसकी फिल्हाल कोई आवश्यकता नहीं थी।

सरकार पर कर्ज, मतलब जनता पर कर कर्ज
उन्होंने आगे बताया कि सरकार लगातार बार-बार कर्ज लेकर जनता को कर्जदार बना रही है। सरकार पर कर्ज, मतलब आम जनता पर कर्ज है। सरकार हम पर नए-नए टैक्स लगाकर हमसे उस कर्ज की भरपाई करेगी। गौतम अडानी नाम के व्यक्ति ने मनमाना कर्ज लिया है, उसे कर्ज लेने के लिए इसने(मोदी ने) कर्ज लिया है. एलाईसी और स्टेट बैंक को इन्होंने बर्बाद कर दिया है। अदानी, मोदी का दोस्त है उसकी कार में घूमता है। पहले अदानी उद्योगपति की लिस्ट में काफी नीचे आता था, लेकिन अब उद्योगपति के लिस्ट में उसका नाम दूसरा नंबर आता है । पहले अडानी के पास एक लाख करोड़ की संपत्ति थी, जब से मोदी से दोस्ती हुई है हर साल उसकी चार लाख करोड़ की संपत्ति बनी है। यहां लोगों की संपत्ति बिक रही, लोग अपना इलाज नहीं करा रहे करा पा रहे हैं, कोई सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है और वहा जनता को कर्ज मे डुबाकर ऐस कर रहा हैं।

शिवराज सरकार पर साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्ज
उन्होंने उद्बोधन में बताया कि केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी कर्ज लेकर जनता को कर्जदार बना रही है। शिवराज सरकार पर साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्ज है। जब हम पद पर थे, तब दिग्विजय सिंह की सरकार थी। उस समय प्रदेश सरकार के ऊपर 20 हजार करोड़ का कर्ज था, उसमें भी हम हल्ला करते थे, भाजपा के लोग भी सदन में चिल्लाते थे कि बहुत अधिक कर्ज हो गया है । आज प्रदेश सरकार पर साढ़े 3 लाख करोड़ से भी अधिक का कर्ज हो गया है। लेकिन कोई भाजपा वाला चिल्ला नहीं रहा है । आमदनी नहीं है और पूरी सरकार कर्ज में चल रही है। अभी जनवरी और फरवरी में शिवराज सरकार ने 2 माह में 25000 करोड़ रुपए का फिर कर्ज लिया है। लगातार जनता को कर्ज में डूबोया जा रहा है। इधर नहर में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, उधर स्कूल में मास्टर नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। राशन दुकानों में गेहूं ,शक्कर, मिट्टी तेल गायब है। पेट्रोल-डीजल से भी महंगा मिट्टी तेल हो गया है । आवास योजना के नाम पर लोगों का घर बनाने की बात कहते हैं और साल साल भर से किस्त नहीं मिलती। लोगों ने मकान बनाने के लिए अपना घर तोड़ दिया और किराए पर रह रहे हैं, कोई अपनी जमीन तो कोई जेवर बेचकर मकान बना रहा है। वहीं मनरेगा योजना में 2- 2 वर्षों का भुगतान मजदूरों को नहीं किया गया है। गरीब मजदूर पैसे के लिए परेशान है ।14 वर्ष पहले शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट मुलना स्टेडियम में स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया था, जो आज तक नहीं बना है। छह-सात महीने पहले घघोरी नदी का पुल टूटा हुआ आज तक नहीं बना। शिवराज के मंत्री ही ठेकेदारी का काम कर रहे हैं। मोरिया के पास में पुल टूटा वह आज तक नहीं बना। यह सिर्फ और सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

गौरीशंकर बिसेन खुद कर रहा ठेकेदारी
केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधने के बाद उन्होंने विधायक गौरीशंकर बिसेन पर भी शब्दों के कई बाण चलाए । उद्बोधन के दौरान श्री मुंजारे ने कहा कि सरेखा
रेलवे ओवरब्रिज का शिवराज सिंह चौहान और गौरी शंकर बिसेन दोनों ने भूमि पूजन किया है। लेकिन आज तक उसका काम शुरू नहीं हुआ। धपेरा कुमारी के बीच 10 वर्षों से पुल बनाने का काम चल रहा है जो अभी अधूरा है। चुनाव में बिसेन ने कहा था कि अगले चुनाव में आऊंगा तो इसी पुल से आऊंगा। 2013,2018 दोनों चुनाव खत्म हो गए। आज तक पुल नहीं बना। पुल बनाने के पहले जांच पड़ताल की जाती है। उसके बाद पुल बनाया जाता है। इन्होंने चुनावी लाभ लेने के लिए बिना जांच-पड़ताल के ही पुल बनाने का काम शुरू कर दिया। पिछली बार जब बाढ़ आई तो पिलर के ऊपर से पानी गुजर गया । अभी और ऊंचा पुल बनाने की बात कह रहे हैं और अधिक पैसा लाने की बात कह रहे हैं । जबकि उस पुल के ठेका का काम गौरीशंकर बिसेन का है। दूसरे के नाम पर गौरीशंकर बिसेन खुद ठेकेदारी कर रहा है। ऊपर से घटिया पुल बना रहा है। गर्रा रेलवे क्रॉसिंग में पुल बनने की बात कह रही है, उसका भी ठेकेदार गौरीशंकर बिसेन है। यह जगह जगह भूमि पूजन कर अपना नाम कर रहे हैं । तीन चार बार भूमि पूजन कई चीजों का कर दिया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ ।

एक चपरासी को इधर से उधर नहीं कर सकता और बाते बड़ी-बड़ी करता है
इतना ही नहीं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने विधायक गौरीशंकर बिसेन पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक गौरीशंकर बिसेन एक चपरासी को इधर से उधर नहीं कर सकता और बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। लामता में जब मुख्यमंत्री आए थे, तो उन्होंने गौरीशंकर बिसेन को दूर बैठा दिया था । उसे बोलने तक नहीं दिया। इनकी पार्टी में इसकी क्या हालत है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है । यह कृषि मंत्री रहे हैं ,कैबिनेट में रहे हैं, विधायक ,सांसद रहे हैं लेकिन इन्हें मंच पर बोलने तक नहीं दिया गया।

एक महिला से हारा हुआ आदमी है गौरीशंकर बिसेन
उन्होंने उद्बोधन के दौरान बताया कि पहले लेंडेझरी डण्डार मंडली थी।उसमें गौरीशंकर बिसेन बचपन में नाटक करते थे वही बचपन की आदत आज भी नहीं गई है। मुझे गौरीशंकर बिसेन पर दया आती है वर्ष 2013 में जब वह अनुभा मुंजारे से चुनाव हारा था, तो घर में उसकी पत्नी उसकी बेटी और गौरीशंकर बिसेन था, बाकी कोई नहीं था। जहां दिसंबर माह की कड़ी ठंडी में लोग स्वेटर ,शाल पहन रहे थे तो इसे पसीना आ रहा था। और मां बेटी हवा कर रही थी। यह बड़ी बात करता है कि मुझे कोई हरा नहीं सकता जबकि यह एक महिला से हारा हुआ आदमी है। यह कुर्सी चुराकर कुर्सी पर बैठा है अभी पुलिस वालों को डांटता है तो कभी किसी और को डांटता है। खुद ही फैसले सुनाने लगता है इसे अहंकार आ गया है घमंड आ गया है ।

डॉ रोहित गुप्ता का इलाज मैं करूंगा
इतना ही नहीं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने हार्टअटैक वाली बात दोहराते हुए डॉ रोहित गुप्ता और विधायक गौरीशंकर बिसेन पर जमकर निशाना साधा । जहां उन्होंने बताया कि विधायक गौरीशंकर बिसेन जगह-जगह बताते फिर रहे हैं कि कंकर मुंजारे के इलाज के खर्च का इंतजाम उन्होंने किया है। जबकि यह बताएं कि कब, कहा ,किसे और कितने पैसे दिया है । बुढ़ापे में भी वह झूठ बोल रहा है उसे शर्म आनी चाहिए । उन्होंने आगे बताया कि करीब 22 साल पहले जब गौरीशंकर बिसेन का बाईपास ऑपरेशन हुआ था ,तब दिग्विजय सिंह ने इनका इलाज कराया था। वहीं भाजपा वालों ने भी इलाज के लिए चंदा दिया था। तब जाकर इनका इलाज हुआ था और यह मेरे इलाज का खर्च उठाने की बात कहते हैं । उन्होंने बताया कि मेरी हत्या की प्लानिंग रची गई थी जिसमें डॉ रोहित गुप्ता भी शामिल था। मैं खुद डॉक्टर रोहित गुप्ता का इलाज करूंगा मैं खुद उसे इंजेक्शन लगाउंगा। डॉक्टर रोहित गुप्ता की शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here