पूर्व सांसद विशेश्वर भगत का वाहन क्रमांक सही नहीं लिखा होने की वजह से वह उस समय सवालों के घेरे में फंस गए , जब वह कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार के नामांकन फॉर्म जमा करने को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और उनका वाहन कलेक्टर कार्यालय के सामने खड़ा था तब सभी ने उनके वाहन पर ध्यान दिया तो पाया कि उनके वाहन क्रमांक में एक अंक कम है, जिस पर उन्होंने कहा कि यह चूक उनके वाहन चालक से हुई होगी जिसे वह जल्द ही ठीक करवा लेंगे
आपको बता दे की पूर्व सांसद विशेश्वर भगत उस समय सवालों के घेरे में फस गए जब वह लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विशेश्वर भगत के नामांकन फार्म जमा करने कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे थे और उनका वाहन कलेक्टर कार्यालय के सामने खड़ा था, जहां पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे और जब कुछ मीडिया कर्मी और पुलिस अधिकारियों की नजर पूर्व सांसद विशेश्वर भगत के वाहन पर पड़ी, तो सभी ने देखा कि पूर्व सांसद विशेश्वर भगत के वाहन क्रमांक में एक अंक कम है तो वही उपस्थित यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा से यह कंफर्म किया गया कि यह नंबर गलत है या सही है तब अनौपचारिक चर्चा में यातायात थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि वाहन क्रमांक में चार डिजिट के नंबर होने चाहिए और एक अंक कम है, जिस पर कार्रवाई करने की बात भी यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा द्वारा कही गई ,वहीं इस पूरे विषय को लेकर जब पूर्व सांसद विशेश्वर भगत से पूछा गया कि आखिरकार आपके वाहन क्रमांक में एक अंक कम क्यों है, तब उनके द्वारा बताया गया कि उनके वाहन क्रमांक में चार डिजिट के नंबर रहते हैं , एक अंक शायद मिट गया होगा वहीं उन्होंने बताया कि यह त्रुटि शायद वाहन चालक से हुई होगी , जिसस वह जल्द ही ठीक करवा देंगे, इसमें एक आश्चर्य वाली बात यह भी थी, कि पूर्व सांसद के वाहन में सामने और पीछे दोनों ही ओर वाहन क्रमांक में एक डिजिटल काम था, जो इत्तेफाक था या फिर जानबूझकर तीन डिजिट के अंक वाहन में दर्शाए जा रहा था , यह तो वही बता सकते हैं , किंतु उनके द्वारा वाहन चालक की गलती बतायी गयी है और देश शाम तक पूर्व सांसद द्वारा इस गलती को सुधारते हुए अपने वाहन में चार डिजिट के अंक लगवाए गए और वाहन की नंबर प्लेट को सुधरवाया गया है










































