नगर के सेन चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए जागपुर घाट मोक्षधाम तक की रोड पिछले कई महीनों से जर्जर स्थिति में हो गई है रोड पर बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। मोक्ष धाम के लिए अंतिम यात्रा भी कष्टों भरी रहती थी जिसको देखते हुए नगर के लोगों द्वारा सड़क निर्माण करने की मांग रखी गई थी
यहां जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था उसे देखते हुए लग रहा था कि पक्की रोड बनेगी लेकिन निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्की रोड का निर्माण न करते हुए सिर्फ पेंच वर्क किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को निराश ही होना पड़ रहा है।
यहां निवासरत लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बहुत ज्यादा आवागमन रहता है बरसात के समय में इस रोड की हालत अत्यंत दयनीय रहती है गड्ढों के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है सबसे ज्यादा दिक्कत शव को कंधे पर ले जाने वाले लोगों को होती है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मनीष ठाकुर ने बताया कि इस सड़क को नगर पालिका को हैंडओवर करने की प्रक्रिया जारी है चूकि यह अत्यंत आवाजाही वाला मार्ग है जनहित को ध्यान में रखते हुए इस सड़क में पैच वर्क कराया जा रहा है। इस पेचवर्क में लागत इसलिए निर्धारित नहीं रहती है क्योंकि जहां भी सड़क में गड्ढे रहते हैं उसको पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा समय-समय पर भरने का कार्य कराया जाता है।